बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हिंसा के बल पर चुनाव जीतना चाहता है लालू प्रसाद का परिवार', सम्राट चौधरी का गंभीर आरोप - Firing On Ramkripal Yadav Convoy - FIRING ON RAMKRIPAL YADAV CONVOY

Samrat Chaudhury बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान छिटपुट हिंसा की खबर सामने आयी है. सारण लोकसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर फायरिंग की घटना हुई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद यादव पर गुंडों के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने के आरोप लगाये. पढ़ें, विस्तार से.

भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस.
भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 4:51 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 5:18 PM IST

भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस (ETV Bharat)

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राम कृपाल यादव के काफिले पर शनिवार की रात जमालपुर गांव जाने के दौरान कथित रूप से फायरिंग की घटना हुई थी. इससे पहले सारण लोकसभा सीट पर भी हिंसात्मक झड़प हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. भाजपा ने पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है. चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में राम कृपाल यादव और सम्राट चौधरी ने राजद पर हमला किया.

"लालू परिवार ने अराजकता का परिचय दिया है. पूरे चुनाव के दौरान यह परिवार गुंडागर्दी पर उतर गया है. हिंसा के बलपर चुनाव जीतना चाहते हैं. लालू के गुंडों ने राम कृपाल जी पर फायरिंग की जो लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है. गुडगर्दी के बलपर चुनाव जीतना चाहते हैं."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल मेंः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इलेक्शन कमीशन से आग्रह किया गया है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. आज भी लालू यादव नहीं बदले. लालू का मतलब गुंडागर्दी भ्रटाचार है. राजद हिंसा और जबरदस्ती लोकतंत्र की हत्या करवाने के लिए जबरन वोट लेने का काम करती है. सम्राट चौधरी ने कहा कि उनके की कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती हैं.

क्या कहा राम कृपाल यादव ने: सांसद राम कृपाल यादव ने अपने काफिले पर हमला के बाबत कहा कि 40 साल से राजनीतिक जीवन में हूं. आज तक किसी ने एक ढेला भी नहीं फेंका गया. मैंने हिंसा की राजनीति नहीं की. कल शाम (शनिवार) को जो हुआ वह मैं सोच भी नहीं सकता. रामकृपाल यादव ने कहा कि वह गली गली में घूम रहे थे. उसी दौरान जानकारी मिली कि मसौढ़ी के गांव में बूथ पर कुछ गड़बड़ी हो रही है. वहीं जा रहा था तभी तिनेरी गांव के पास 20 से 25 लोगों ने मेरे ऊपर फायर किया.

Last Updated : Jun 2, 2024, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details