पटना:राजधानी पटना में आयोजित अधिवक्ता समागम में शामिल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार को अपने लपेटे में लिया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि जब लालू यादव ने सीएम बनते के साथ ही सबसे पहला आरक्षण अपनी पत्नी को दिया. जिसके बाद अपने पानी ढ़ोने वाले बेटे को डिप्टी सीएम और हरे कृष्ण करने वाले को मंत्री बना दिया.
बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना:उप मुख्यमंत्री ने राजद और राजद के नेता तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए कहा कि आज एक नेता कह रहे हैं कि उनकी पार्टी बाप की है. पहले उनके पिता कहते थे कि उनकी पार्टी माई की है. वैसे सही भी है, राजद माई और बाप की ही पार्टी है जबकि एनडीए के लिए माई, बाप जनता ही है. जनता जिसको आशिर्वाद देगी, वही सत्ता तक पहुंचेगा.
'कुछ लोग चोर दरवाजे से सत्ता में आए': उन्होंने कहा कि बीच में कुछ दिनों के लिए चोर दरवाजे से कुछ लोग सत्ता में आ गए थे, लेकिन भाजपा ने कान पकड़कर वैसे लोगों को सत्ता से बाहर करने का काम किया है. कहा कि भाजपा में कल कौन, किस जगह बैठेगा कोई नहीं जानता. कहा कि उन्होंने कभी डिप्टी सीएम बनने की सोचा भी नहीं था, लेकिन पार्टी ने उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी.
"लोगों ने सोचा की पैसे के बल पर हार्स ट्रेडिंग कराकर भाजपा को सत्ता से रोक देंगे. लेकिन भूल गए वो कि ये भाजपा है, जो दूसरे को सबक सिखाने का काम करती है. ये लोग भाजपा के विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, जो इस अपराध में शामिल हैं, एक-एक व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. कोई पैसे के नशे में सत्ता लूट नहीं सकता, हमलोग सत्ता लूटने भी नहीं देंगे."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार
लालू ने परिवार को दिया आरक्षण- सम्राट:इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव रातनीति में आए थे और सीएम बनने से पहले करते थे कि रानी राजा को जन्म नहीं देगी. लेकिन सीएम बनते ही सबसे पहला आरक्षण उन्होंने अपनी पत्नी को दिया. जिसके बाद स्टेडियम में पानी ढ़ोने वाले अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बना दिया, और हरे राम हरे कृष्ण करने वाले बेटे को मंत्री. जब रामकृपाल यादव ने उनकी बेटी को सांसद के चुनाव में हरा दिया तो उसे राज्य सभा भेज दिया, यही लालू यादव का लोकतंत्र है.