उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथों में मेहंदी रचाकर पुलिस के पास पहुंची दुल्हन; शादी का कार्ड दिखाकर बोली-कल मेरी शादी है, भाई को छोड़ दीजिए - SAMBHAL VIOLENCE LATEST UPDATES

संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा में पुलिस ने जिनको हिरासत में लिया है उनमें एक दुल्हन का भाई है.

Etv Bharat
हाथों में मेहंदी रचाकर पुलिस के पास पहुंची दुल्हन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 6:03 PM IST

संभल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर संभल में भड़की हिंसा के बीच मुस्लिम युवती कोतवाली पहुंची और अपने हाथ में रची मेहंदी दिखाकर पुलिस वालों से उसके भाई को छोड़ने की गुहार लगाने लगी. युवती का कहना था कि कल वह दुल्हन बनने वाली है. उसका कल निकाह है. यही नहीं आज भी उसके घर में निकाह है. आज उसकी बहन का निकाह.

लेकिन, पुलिस अचानक घर आई और उनके भाई को उठाकर ले गई. युवती के अनुसार तीन युवक घर में आकर छुपे थे और छत के रास्ते भाग गए. हमें तो यह भी नहीं पता कि कौन घर में घुसा था और वह लोग कैसे आए. किस इरादे से आए. युवती के साथ उसके परिवार की कई महिलाएं भी थीं.

हाथों में मेहंदी रचाकर पुलिस के पास पहुंची दुल्हन. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट गर्वी का है. यहां के रहने वाले नईम नाम के शख्स को पुलिस हिंसा मामले में हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई थी. नईम की बहन गुलिस्तां का कहना है कि सोमवार को महिलाएं इकट्ठा होकर कोतवाली संभल पहुंची, जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि घर में आज और कल शादी है.

आज तसलीम की शादी है और कल गुलिस्तां यानी उसकी खुद की शादी है. पुलिस ने उनकी बात सुनने के बाद जांच की बात कहते हुए घर जाने के लिए कहा, लेकिन महिलाएं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शख्स को घर का सबसे बड़ा बेटा बताकर छोड़ने की मांग करती रहीं.

बता दें कि महिलाएं अपने हाथों में शादी के कार्ड लेकर पहुंची थीं. वहीं दुल्हन सहित अन्य महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगी थी. सभी महिलाएं नईम को बेकसूर बताते हुए उसे छोड़ने की गुहार लगा रही थीं.

ये भी पढ़ेंःसंभल हिंसा पर सियासत गरम; राहुल-प्रियंका गांधी बोले- योगी सरकार का पक्षपाती रवैया दुर्भाग्यपूर्ण, भाजपाई बोले-बुलडोजर तैयार है

ABOUT THE AUTHOR

...view details