ETV Bharat / state

खुफिया कैमरों वाले 50 हजार रुपये के चश्मे के साथ राम मंदिर में घुसा युवक, फोटो खींचते समय पकड़ा गया - AYODHYA RAM TEMPLE SECURITY BREACH

गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है आरोपी, पत्नी के साथ रामलला के दर्शन के लिए पहुंचा था.

यही चश्मा लगाकर मंदिर में घुसा था युवक. फ्रेम में दोनों तरफ लगे हैं कैमरे.
यही चश्मा लगाकर मंदिर में घुसा था युवक. फ्रेम में दोनों तरफ लगे हैं कैमरे. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 10:00 AM IST

अयोध्या : राम जन्मभूमि परिसर में सभी चेकिंग प्वाइंट पार कर खुफिया कैमरों वाले चश्मे के साथ एक युवक राम मंदिर में सिंहद्वार के आगे तक पहुंच गया. फोटो लेने के दौरान चश्मे की लाइट जलने पर वाचर को संदेह हो गया. इस पर युवक को पकड़ लिया गया. उसकी पत्नी भी साथ में थी. दोनों गुजरात के वडोदरा से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे थे. सुरक्षा एजेंसियों ने युवक से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया.

घटना सोमवार की दोपहर 3 बजे की है. गुजरात के वडोदरा निवासी जानी जयकुमार पत्नी के साथ रामलला के दर्शन के लिए पहुंचा था. उसने कैमरों वाला चश्मा लगा रखा था. राम जन्मभूमि परिसर में वह सभी चेकिंग प्वाइंट पार कर गया, लेकिन सुरक्षा कर्मी उसे नहीं पकड़ पाए. सिंहद्वार से आगे पहुंचकर वह राम मंदिर परिसर में फोटो खींचने लगा. चश्मे के फ्रेम में दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए थे. एक बटन भी लगा था. इसे दबाते ही फोटो कैप्चर हो जाती थी.

राम मंदिर में खुफिया कैमरे के साथ गुजरात का व्यापारी पकड़ा गया.
राम मंदिर में खुफिया कैमरे के साथ गुजरात का व्यापारी पकड़ा गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

बटन दबाने पर चश्मे में एक लाइट जल उठती थी. इस दौरान एसएसएफ के वाचर अनुराग बाजपेयी की नजर जानी जयकुमार पर पड़ गई. उसने पुलिस को इसके बारे में बताया. युवक को पकड़ लिया गया. इसके बाद पता चला कि युवक चोरी-छिपे चश्मे में लगे कैमरे से फोटो खींच रहा था. एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि वाचर की सक्रियता से युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. अभी तक उसका कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है. युवक बड़ोदरा का व्यापारी है. चश्मे की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर वर्षगांठ; प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम की तैयारियां तेज, श्रद्धालुओं के लिए होंगे विशेष इंतजाम

अयोध्या : राम जन्मभूमि परिसर में सभी चेकिंग प्वाइंट पार कर खुफिया कैमरों वाले चश्मे के साथ एक युवक राम मंदिर में सिंहद्वार के आगे तक पहुंच गया. फोटो लेने के दौरान चश्मे की लाइट जलने पर वाचर को संदेह हो गया. इस पर युवक को पकड़ लिया गया. उसकी पत्नी भी साथ में थी. दोनों गुजरात के वडोदरा से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे थे. सुरक्षा एजेंसियों ने युवक से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया.

घटना सोमवार की दोपहर 3 बजे की है. गुजरात के वडोदरा निवासी जानी जयकुमार पत्नी के साथ रामलला के दर्शन के लिए पहुंचा था. उसने कैमरों वाला चश्मा लगा रखा था. राम जन्मभूमि परिसर में वह सभी चेकिंग प्वाइंट पार कर गया, लेकिन सुरक्षा कर्मी उसे नहीं पकड़ पाए. सिंहद्वार से आगे पहुंचकर वह राम मंदिर परिसर में फोटो खींचने लगा. चश्मे के फ्रेम में दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए थे. एक बटन भी लगा था. इसे दबाते ही फोटो कैप्चर हो जाती थी.

राम मंदिर में खुफिया कैमरे के साथ गुजरात का व्यापारी पकड़ा गया.
राम मंदिर में खुफिया कैमरे के साथ गुजरात का व्यापारी पकड़ा गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

बटन दबाने पर चश्मे में एक लाइट जल उठती थी. इस दौरान एसएसएफ के वाचर अनुराग बाजपेयी की नजर जानी जयकुमार पर पड़ गई. उसने पुलिस को इसके बारे में बताया. युवक को पकड़ लिया गया. इसके बाद पता चला कि युवक चोरी-छिपे चश्मे में लगे कैमरे से फोटो खींच रहा था. एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि वाचर की सक्रियता से युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. अभी तक उसका कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है. युवक बड़ोदरा का व्यापारी है. चश्मे की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर वर्षगांठ; प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम की तैयारियां तेज, श्रद्धालुओं के लिए होंगे विशेष इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.