झांसी : दो महिला थानेदारों ने सोमवार देर रात दंपति से लाखों की लूट करने वाले बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है.
सोमवार रात चेकिंग के दौरान मोंठ थानाध्यक्ष सरिता मिश्रा, एरच थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी व एसओजी से बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. दोनों महिला थानेदारों ने बदमाशों को घेर लिया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान मोंठ थाना प्रभारी सरिता मिश्रा की गोली एक बदमाश को लग गई. इसी बीच एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी ने कवर फायर करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी लूट की योजना बना रहे थे. बदमाशों ने अपने नाम कपिल कबूतरा, अक्षय, राहुल उर्फ मास्टर बताए हैं.
एसपी गोपी नाथ सोनी ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना मोंठ थानाध्यक्ष, एरच थानाध्यक्ष पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान मुखबिर व आने जाने वाले लोगों ने बताया कि कुछ बदमाश घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई तो बाइकसवार बदमाशों ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की.
आत्मरक्षा के लिए पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की. इसमें एक शातिर गोली लग गई. दो अन्य को भी दबोच लिया गया. बदमाशों के पास से अवैध असलहे, जिंदा व खोखा कारतूस, लूट का सामान मिला है. घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया गया है. बदमाश जनपद एवं उसके आस पास के जिलों में राहगीरों से लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन्हीं बदमाशों ने बीती दीवाली के दिन दंपति से भी लूटपाट की थी.
यह भी पढ़ें : अतीक के बेटे असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद झांसी में एक और मुठभेड़ - झांसी में लूट