लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुंभ-2025 मेला के अंतिम चरण के अंतर्गत 15, 16 व 17 फरवरी के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या को ध्यान में रखकर 2250 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. इससे श्रद्धालुओं को प्रदेश के विभिन्न जनपदों से प्रयागराज तक पहुंचने में काफी आसानी होगी. संगम में आस्था की डुबकी लगाकर अपने को धन्य महसूस कर सकेंगे. परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बसों के संचालन की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखें.
इसे भी पढ़ें - महाकुंभ 2025; श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, 1200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करेगा परिवहन निगम - MAHA KUMBH MELA 2025
उन्होंने बताया कि अमृत स्नान के अलावा शनिवार और रविवार के दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुम्भ स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधायें मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था परिवहन निगम की तरफ से की जा रही है. परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रयागराज के विभिन्न अस्थाई बस स्टेशनों पर अधिकारियों की ड्यूटी तय की जाए, जिससे बसों का संचालन सुचारू रूप से हो सके. उन्होंने निर्देश दिए कि अवकाश के दिनों में बसों के सफल संचालन की कार्ययोजना बनाकर संचालन कराया जाए.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए आवश्यक सभी प्रबंध सुनिश्चित करें. किसी भी तरह की शिकायत आने पर नोडल अधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी.
यह भी पढ़ें - प्रयागराज महाकुंभ 2025; रायबरेली से मेले के लिए चलाई जाएंगी 50 बसें, रोडवेज ने बनाया प्लान - 50 BUSES WILL BE RUN MAHAKUMBH 2025