मिर्जापुर : मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर रेलवे स्टेशन जा रहे पति-पत्नी ट्रेन की चपेट में आने से बच गए. समय रहते होमगार्ड के जवानों ने ट्रैक से प्लेटफार्म पर खींच लिया, जिससे उनकी जान बच गई. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के खंडवा में पदम कुंड वार्ड के दुबे कॉलोनी में रहने वाले कैलाश पाटीदार अपनी पत्नी भगवती पाटीदार के साथ गुरुवार को मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने आए थे.
पार कर रहे थे रेलवे ट्रैक: दर्शन करने के बाद पति-पत्नी विंध्याचल रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने पहुंचे. दोनों प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर तीन पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान ब्रह्मपुत्र ट्रेन तेजी से आती दिखी.
![होमगार्डों ने रेलवे ट्रैक पार कर रहे पति-पत्नी का हाथ पकड़कर खींच लिया.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/up-mir-01-vairalvideo-vispic-up10113_13022025215402_1302f_1739463842_818.jpg)
दो होमगार्डों ने खींचा: प्लेटफार्म पर मौजूद लोग शोर करने लगे. दोनों रेलवे ट्रैक से प्लेटफार्म पर नहीं चढ पा रहे थे. तभी ड्यूटी में तैनात दो होमगार्डों ने दौड़कर उनका हाथ पकड़ा और खींच लिया. कुछ ही सेकेंड में ट्रेन स्पीड से गुजर गई.
प्रयागराज जा रहे थे: जीआरपी चौकी प्रभारी सुनील कुमार गोंड ने बताया कि पति-पत्नी रेलवे ट्रैक से प्लेटफार्म पर चढ़ नहीं पा रहे थे. लोगों की आवाज सुनकर होमगार्ड निर्मल कुमार और होमगार्ड मोतीलाल दौड़कर दोनों के पास पहुंचे और प्लेटफार्म पर खिंचकर उनकी जान बचा ली. मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने के बाद दोनों प्रयागराज जा रहे थे. दोनों को सुरक्षित प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : पीलीभीत में रेलवे ट्रैक पर हादसा; पटरी पर ट्रैकिंग करने निकले 2 रेल कर्मचारियों की मौत - TWO RAILWAY EMPLOYEES DIED