लखनऊः बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थानांतरण की प्रक्रिया को लेकर शासन ने सोमवार की रात को एक नया शासनादेश जारी कर दिया. इसके तहत शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त को समाप्त कर दिया है. इसके अलावा अगर शिक्षक अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया के तहत एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण चाह रहा है. तो उसे जिले में आवेदन करते समय जिस शिक्षक के स्थान पर उसको समायोजन लेना है, दोनों शिक्षकों के पदोन्नति से जुड़े मामले लंबित न हो तभी उन्हें समायोजन का लाभ मिल सकता है.
ट्रांसफर होने वाले शिक्षक को नए जिले में जूनियर शिक्षक बना दिया जाता हैः प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने बताया कि शिक्षा विभाग में अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतर प्रक्रिया में शिक्षक आपस में जोड़ा बनाकर एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण पाते हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षक आपस में तभी जोड़ा बन सकते हैं, जब उनकी पदोन्नति की प्रक्रिया उनके जिले में लंबित न हो.
उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा पदोन्नति के पद पर जिस जिले में वह पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन करते हैं उसे जिले में उनके मौलिक नियुक्ति तिथि तक पदोन्नति होने की दशा में ही आवेदन कर सकेंगे. दरअसल एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण होने पर शिक्षकों की वरिष्ठ प्रभावित होती है वह जिस जिले में स्थानांतरित होकर जाते हैं. वहां उन्हें सबसे जूनियर शिक्षक बना दिया जाता है. बीते सालों में तमाम ऐसे शिक्षकों के जोड़े बना लिए गए. जिसमें एक की पदोन्नति हो चुकी थी और दूसरे कि उसके जिले में पदोन्नति की प्रक्रिया लंबित पड़ी थी. ऐसे में तमाम शिक्षक आवेदन करने के बाद कोर्ट चले गए थे. इसके कारण उनका संबंधित जिले से कार्य मुक्त ही नहीं किया गया.
गर्मियों की छुट्टियों में होंगे शिक्षकों के तबादलेः बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बार ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग और नगर सेवा संवर्ग से नगर सेवा संवर्ग में अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादले होंगे. अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. 14 जनवरी तक बेसिक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश है. इसके बाद तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. आवेदन और शिक्षकों के स्थानांतरण का कार्य 3 महीने में पूर्ण होगा. ऐसे में जो शिक्षक इस समय स्थानांतरण के लिए आवेदन करेंगे. उन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ही कार्य मुक्त किया जाएगा ताकि विद्यालयों में शिक्षक कार्य प्रभावित न हो.
ये भी पढ़ेंः UP में 4 लाख टीचरों के लिए बड़ी खुशखबरी; बेसिक शिक्षा में ट्रांसफर में न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त खत्म
यूपी में ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षकों के लिए योगी सरकार ने रखी ये शर्त, जानिए नए आदेश के बारे में - UP NEWS
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की ट्रांसफर नीति को लेकर स्पष्ट किए आदेश.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 7, 2025, 10:43 AM IST
|Updated : Jan 7, 2025, 10:51 AM IST
लखनऊः बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थानांतरण की प्रक्रिया को लेकर शासन ने सोमवार की रात को एक नया शासनादेश जारी कर दिया. इसके तहत शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त को समाप्त कर दिया है. इसके अलावा अगर शिक्षक अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया के तहत एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण चाह रहा है. तो उसे जिले में आवेदन करते समय जिस शिक्षक के स्थान पर उसको समायोजन लेना है, दोनों शिक्षकों के पदोन्नति से जुड़े मामले लंबित न हो तभी उन्हें समायोजन का लाभ मिल सकता है.
ट्रांसफर होने वाले शिक्षक को नए जिले में जूनियर शिक्षक बना दिया जाता हैः प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने बताया कि शिक्षा विभाग में अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतर प्रक्रिया में शिक्षक आपस में जोड़ा बनाकर एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण पाते हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षक आपस में तभी जोड़ा बन सकते हैं, जब उनकी पदोन्नति की प्रक्रिया उनके जिले में लंबित न हो.
उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा पदोन्नति के पद पर जिस जिले में वह पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन करते हैं उसे जिले में उनके मौलिक नियुक्ति तिथि तक पदोन्नति होने की दशा में ही आवेदन कर सकेंगे. दरअसल एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण होने पर शिक्षकों की वरिष्ठ प्रभावित होती है वह जिस जिले में स्थानांतरित होकर जाते हैं. वहां उन्हें सबसे जूनियर शिक्षक बना दिया जाता है. बीते सालों में तमाम ऐसे शिक्षकों के जोड़े बना लिए गए. जिसमें एक की पदोन्नति हो चुकी थी और दूसरे कि उसके जिले में पदोन्नति की प्रक्रिया लंबित पड़ी थी. ऐसे में तमाम शिक्षक आवेदन करने के बाद कोर्ट चले गए थे. इसके कारण उनका संबंधित जिले से कार्य मुक्त ही नहीं किया गया.
गर्मियों की छुट्टियों में होंगे शिक्षकों के तबादलेः बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बार ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग और नगर सेवा संवर्ग से नगर सेवा संवर्ग में अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादले होंगे. अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. 14 जनवरी तक बेसिक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश है. इसके बाद तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. आवेदन और शिक्षकों के स्थानांतरण का कार्य 3 महीने में पूर्ण होगा. ऐसे में जो शिक्षक इस समय स्थानांतरण के लिए आवेदन करेंगे. उन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ही कार्य मुक्त किया जाएगा ताकि विद्यालयों में शिक्षक कार्य प्रभावित न हो.
ये भी पढ़ेंः UP में 4 लाख टीचरों के लिए बड़ी खुशखबरी; बेसिक शिक्षा में ट्रांसफर में न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त खत्म