सहरसा: बिहार की सहरसा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल 50 हजार का इनामी अपराधी आशीष कुमार और उसके सहयोगी अपराधी रामलाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बहुत दिनों से फरार चल रहे थे. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है. वहीं, मंगलवार को साइबर डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
पुलिस को देख भागने लगे: मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को पस्तपार पुलिस को गस्ती के दौरान जिला आसूचना इकाई सहरसा द्वारा दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि फरार चल रहे 50 हजार का इनामी अपराधी आशीष कुमार अपने सहयोगी रामलाल कुमार के साथ पस्तपार थाना के जिरवा नहर के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस जिरवा नहर के पास पहुंची, जहां अपराधी पुलिस को देखते ही बाइक से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.
50 हजार का था इनाम: वहीं, साइबर डीएसपी अजित कुमार ने सदर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सहरसा एसपी के निर्देश पर सहरसा पुलिस लगातार टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर काम कर रही है. इसी कड़ी में कल सोमवार को 50 हजार का इनामी अपराधी आशीष कुमार जो ब्लेठा का रहने वाला है उसे पस्तपार थानां क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.