बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में 50 हजार का इनामी अपराधी आशीष गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद, टॉप 10 लिस्ट में था शामिल - Saharsa Police Arrested Criminals

Saharsa Police Arrested Criminals: सहरसा पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है. साइबर डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.

Saharsa Police Arrested Criminals
सहरसा में 50 हजार का इनामी अपराधी आशीष गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 8:49 PM IST

सहरसा: बिहार की सहरसा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल 50 हजार का इनामी अपराधी आशीष कुमार और उसके सहयोगी अपराधी रामलाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बहुत दिनों से फरार चल रहे थे. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है. वहीं, मंगलवार को साइबर डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

पुलिस को देख भागने लगे: मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को पस्तपार पुलिस को गस्ती के दौरान जिला आसूचना इकाई सहरसा द्वारा दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि फरार चल रहे 50 हजार का इनामी अपराधी आशीष कुमार अपने सहयोगी रामलाल कुमार के साथ पस्तपार थाना के जिरवा नहर के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस जिरवा नहर के पास पहुंची, जहां अपराधी पुलिस को देखते ही बाइक से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.

50 हजार का था इनाम: वहीं, साइबर डीएसपी अजित कुमार ने सदर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सहरसा एसपी के निर्देश पर सहरसा पुलिस लगातार टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर काम कर रही है. इसी कड़ी में कल सोमवार को 50 हजार का इनामी अपराधी आशीष कुमार जो ब्लेठा का रहने वाला है उसे पस्तपार थानां क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा:उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों बदमाश वहां से भागने लगे, जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. गिरफ्त में आया दूसरा अपराधी रामलाल कुमार है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और चार गोलियां बरामद की हैं. गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

"आशीष के पास से 1 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 1 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधी के सहयोगी रामलाल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. इनका आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों पर लूट, डकैती, और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. ये अंतरजिला अपराधकर्मी है." - अजित कुमार, साइबर डीएसपी

इसे भी पढ़े- गया का 50 हजार का इनामी अपराधी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, ट्रक लूटकांड में चल रहा था फरार - Criminal Arrested From Maharashtra

ABOUT THE AUTHOR

...view details