सागर। शहर के कैंट थाना इलाके में शनिवार रात दो समुदाय के आमने सामने आने से दंगे के हालात बन गए. बताया जा रहा है कि धर्म विशेष का गाना बजाने पर विवाद हुआ और समुदाय विशेष के लोगों ने ऑटोचालक और उसके साथी से मारपीट कर दी. घटना के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने छतों पर से पथराव कर दिया. तनाव के हालात देखते हुए एसपी दूसरे पुलिस अफसरों और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ जाने के कारण पुलिस को आंसू गैस का उपयोग करना पड़ा तब जाकर स्थिति पर काबू पाया गया. फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने अब तक 15 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की है और इलाके में किसी भी तरह के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
गाना बजाने पर ऑटो चालक से की मारपीट
शहर के कैंट थाना इलाके में शनिवार रात करीब 11 बजे सदर के 12 मुहाल में एक ऑटो चालक और उसके साथी के साथ समुदाय विशेष के लोगों ने जमकर मारपीट कर दी. बताया जाता है कि धर्म विशेष का गाना बजाने पर विवाद शुरू हुआ था. सूचना मिलने पर घायलों की मदद के लिए पुलिस और समुदाय विशेष के लोग मौके पर पहुंचे तो दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. साथ ही घर की छतों से गरम पानी भी फेंका गया. घटना में 3 लोग गंभीर घायल हो गए हैं. घटना के बाद थाना कैंट पर लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया.
15 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी में कहा कि सदर में हुई घटना के संबंध में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. 15 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. पुलिस सरकारी और निजी सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. चुनाव आचार संहिता के कारण धारा 144 भी लगी है. कैंट थाना में किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है.