हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लालटेन में की पढ़ाई, पिता करते हैं मजदूरी, हिसार के सचिन को मिली एक साल में 4 सरकारी नौकरी - SACHIN GOT 4 GOVERNMENT JOBS

लालटेन की रोशनी में पढ़ने वाले हिसार के सचिन सुथार को बीते एक साल में चार नौकरियां मिल चुकी है.

GOT 4 GOVERNMENT JOBS
हिसार के सचिन को मिली एक साथ 4 सरकारी नौकरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 8, 2025, 10:58 PM IST

Updated : Jan 9, 2025, 11:21 AM IST

हिसार: देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के. इस कहावत को हिसार के समीपवर्ती गांव डोभी के रहने वाले 26 वर्षीय सचिन सुथार ने चरितार्थ किया है. लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करने वाले सचिन को हरियाणा में बीते एक साल के भीतर एक नहीं चार-चार नौकरियां मिल चुकी है.

खानदान में केवल सचिन को ही सरकारी नौकरी : बता दें कि सचिन के पिता राजेंद्र सिंह राज मिस्त्री का काम करते हैं और माता सरला देवी गृहणी है. सबसे खास बात ये कि उनके खानदान में सचिन को ही सरकारी नौकरी मिली है. इसके लिए सचिन सुथार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है.

सचिन को मिली एक साल में 4 सरकारी नौकरी (Etv Bharat)

कॉलेज प्रोफेसर बनना है सपना : सचिन के पिता राजेंद्र राजमिस्त्री ने बताया कि सचिन को मेहनत-मजदूरी करके पढ़ाया लिखाया, जिसकी वजह से वह आज कामयाब हुआ है. सचिन ने भी उसकी सफलता का श्रेय माता पिता को दिया है. सचिन ने बताया कि वह रोजाना पांच-छह घंटे पढ़ाई करता था. ऐसे में माता-पिता और अध्यापकों का उसे पूरा सहयोग मिला है. उसने कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल जरूरी चीजों को देखने के लिए किया है.

सचिन ने बताया कि वह पीएचडी की तैयारी कर रहा है. उसका असिस्टेंट प्रोफेसर बनना जीवन का सपना है. अभी सफर समाप्त नहीं हुआ है. जिंदगी भर अगले कदम के लिए प्रयास करता रहूंगा. अभी मेरा सपना कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना है. मेहनत जारी रखूंगा. सचिन ने बताया कि उसकी बहन की शादी हो चुकी है उसकी बहन रेनू ने भी बारहवीं की परीक्षा में (98.8 ) अंक हासिल किए थे.

कॉलेज प्रोफेसर बनना है सपना (File photo)

5 से 6 घंटे रोजाना पढ़ाई की : सचिन ने बताया कि वह दिन में रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था. मोबाइल का सदुपयोग करता था. माता-पिता और गुरुजनों से मोटिवेशन लेता था. उसे पढ़ाई के अलावा वॉलीबॉल खेलने का शौक है.

गांव की ढाणियों में बिजली लाएं सरकार :सचिन सुथार ने कहा कि डोभी गांव की ढाणियों में बिजली की सुविधा नहीं है. ना ही अच्छी रोड है. रास्ते कच्चे है. उनकी हरियाणा सरकार से मांग है कि डोभी की ढाणियों में बिजली और रोड की सुविधा दी जानी चाहिए. सचिन ने बताया कि दसवीं तक पढ़ाई के दौरान खेत की ढाणियों में लाइट नहीं थी, तब वह लालटेन की रोशन में पढ़ता था. बाद में यहां सोलर लाइट की सुविधा हुई है.

खानदान में केवल सचिन को ही सरकारी नौकरी (File photo)

चौथी नौकरी में लगे गणित लेक्चरर :सचिन को ये चौथी सफलता मिली है. सचिन बताते है कि मार्च 2024 में क्रीड विभाग के ग्राम पंचायत लोकल ऑपरेटर के पद पर चयन हुआ. मार्च 2024 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत पीजीटी गणित, अक्टूबर 2024 में हरियाणा पुलिस और जनवरी 2025 में हरियाणा लोकसेवा आयोग में पीजीटी गणित के विषय में चयन हुआ है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के एक ही गांव के 55 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, सीएम सैनी के शपथ लेने के बाद आया था रिजल्ट

Last Updated : Jan 9, 2025, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details