करनाल: हरियाणा के करनाल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. घरौंडा कस्बे के शेखपुरा खालसा गांव में आवारा कुत्तों ने 10 साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. लेकिन परिवार वालों द्वारा बच्चे का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया गया.
कटी पतंग ढूंढने गया था बालक: मिली जानकारी के मुताबिक, मृत बच्चे का नाम आदित्य था. वह करनाल के शेखपुरा खालसा गांव का रहने वाला है. बसंत पंचमी के दिन वह एक कटी हुई पतंग को ढूंढने के लिए खेतों में गया था. कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब परिवार वालों को वह कहीं दिखाई नहीं दिया तो किसी ने बताया कि वह खेतों में पतंग ढूंढने के लिए गया था. परिवार वाले उसकी खोज करने के लिए निकलते हैं. जहां बच्चे का शव गेहूं के खेतों में क्षत-विक्षत हालत में मिलता है.
कुत्तों ने बुरी तरह नोचा: 10 साल के मृत बच्चे के पिता दिलीप ने बताया कि गांव वालों ने बताया था कि खेतों से कुत्तों के भौंकने की आवाज आ रही थी. जिसके चलते गांव वाले और परिवार के सदस्य बच्चे को ढूंढने के लिए वहां गए. लेकिन उस समय तक कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से नोच-नोच कर मार डाला था. आवारा कुत्तों द्वारा बच्चे कासर और टांग दोनों नोच लिए गए थे. इस घटना से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, ग्रामीण आवारा कुत्तों को लेकर काफी परेशान है. आदित्य परिवार में इकलौता बेटा था. जिसको कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला.
परिवार का पोस्टमार्टम से इनकार: घरौंडा थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि गांव से बच्चों के लापता होने की सूचना मिली थी. बाद में बच्चे का शव खेतों में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. लेकिन परिवार वालों द्वारा पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया गया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा पतंग को ढूंढने के लिए खेतों में गया था. इस दौरान वह आवार कुत्तों का शिकार बन गया.
ये भी पढ़ें: हिसार में पिटबुल डॉग ने व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, महिला को भी काटा, डंडे मारकर छुड़वाया
ये भी पढ़ें: पंजाब में सक्रिय बम बिहा गैंग का गुर्गा हरियाणा में गिरफ्तार, गांजा और अवैध हथियार बरामद