बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छिटपुट हिंसा के बीच रुपौली विधानसभा उपचुनाव का मतदान खत्म, करीब 58 फीसदी हुई वोटिंग, 13 जुलाई को आएगा रिजल्ट - RUPAULI VIDHAN SABHA - RUPAULI VIDHAN SABHA

RUPAULI VIDHAN SABHA BY ELECTION VOTING: रुपौली विधानसभा के उपचुनाव का मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया. उपचुनाव में करीब 58 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोटिंग के दौरान कुछ जगहों से झड़प की खबरें भी सामने आईं, पढ़िये पूरी खबर,

रुपौली विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग संपन्न
रुपौली विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग संपन्न (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 10, 2024, 8:27 PM IST

कुछ जगहों पर हुई हिंसक झड़प (ETV BHARAT)

पूर्णियाःछिटपुट हिंसा के बीच रुपौली विधानसभा उपचुनावके लिए मतदान संपन्न हो गया. जानकारी के मुताबिक रुपौली में करीब 58 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान हुई झड़प में कुछ लोगों के साथ-साथ एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है. वहीं आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने राज्य सरकार पर वोटिंग प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

कुछ मतदान केंद्रों पर हुई झड़पः आम तौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर हिंसक झड़प भी हुई. वहीं एक मतदान केंद्र पर पुलिस और पब्लिक में भी भिड़ंत हो गयी. इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया वहीं पुलिस के बल प्रयोग में कुछ लोगों को भी चोटें आईं.

बीमा भारती ने सीएम पर लगाए गंभीर आरोपःवहीं आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि "नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस ने और दबंगों ने मतदान प्रभावित करने की कोशिश की." बीमा भारती ने आरोप लगाया कि "उनके पोलिंग एजेंट और मतदाताओं के साथ पुलिस ने मारपीट की."

"पोलिंग एजेंट मोबाइल लेकर बैठा हुआ था. उसको पीठासीन अधिकारी ने मना किया कि मोबाइल लेकर नहीं रहना है. इस दौरान पोलिंग एजेंट ने पुलिसकर्मी से बकझक शुरू कर दी. जिसके बाद बाहर से कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. इसके जवाब में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. पूरे मामले की जांच की जा रही है."-पुलिस अधिकारी

बीमा भारती के इस्तीफे के कारण उपचुनावः बता दें कि 2020 में रुपौली से विधायक चुनी गयीं बीमा भारती के इस्तीफे के कारण उपचुनाव हुआ. दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान बीमा भारती ने जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया लोकसभा का चुनाव लड़ा था, हालांकि वो चुनाव हार गयीं और तीसरे नंबर पर रहीं.

रुपौली में त्रिकोणीय मुकाबलाः रुपौली विधानसभा उपचुनाव में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. आरजेडी की ओर से जहां बीमा भारती चुनाव लड़ रही हैं तो जेडीयू ने कलाधर मंडल को अपना कैंडिडेट बनाया है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं. 13 जुलाई को रिजल्ट आने के साथ ये साफ हो जाएगा कि आखिर इस बार रुपौली की जनता किसके साथ है ?

ये भी पढ़ेंःरुपौली उपचुनाव में वोटिंग खत्म, प्रत्याशियों का फैसला EVM में हुआ कैद - Rupauli By Election

रुपौली उपचुनाव के दौरान पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, लाठी चार्ज के बाद धरने पर बैठीं शंकर सिंह की पत्नी - Rupauli Assembly By Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details