पूर्णियाःछिटपुट हिंसा के बीच रुपौली विधानसभा उपचुनावके लिए मतदान संपन्न हो गया. जानकारी के मुताबिक रुपौली में करीब 58 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान हुई झड़प में कुछ लोगों के साथ-साथ एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है. वहीं आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने राज्य सरकार पर वोटिंग प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
कुछ मतदान केंद्रों पर हुई झड़पः आम तौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर हिंसक झड़प भी हुई. वहीं एक मतदान केंद्र पर पुलिस और पब्लिक में भी भिड़ंत हो गयी. इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया वहीं पुलिस के बल प्रयोग में कुछ लोगों को भी चोटें आईं.
बीमा भारती ने सीएम पर लगाए गंभीर आरोपःवहीं आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि "नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस ने और दबंगों ने मतदान प्रभावित करने की कोशिश की." बीमा भारती ने आरोप लगाया कि "उनके पोलिंग एजेंट और मतदाताओं के साथ पुलिस ने मारपीट की."
"पोलिंग एजेंट मोबाइल लेकर बैठा हुआ था. उसको पीठासीन अधिकारी ने मना किया कि मोबाइल लेकर नहीं रहना है. इस दौरान पोलिंग एजेंट ने पुलिसकर्मी से बकझक शुरू कर दी. जिसके बाद बाहर से कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. इसके जवाब में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. पूरे मामले की जांच की जा रही है."-पुलिस अधिकारी