राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा, श्रीनिवास बीवी गिरफ्तार - Rajasthan Youth Congress ptotest

Youth Congress Protest in Jaipur, राजस्थान की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ शंखनाद करते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जयपुर में जोरदार प्रदर्शन किया. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी और वाटर कैनन चलाए.

Youth Congress Protest in Jaipur
Youth Congress Protest in Jaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 4:22 PM IST

जयपुर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ शंखनाद करते हुए युवा कांग्रेस ने बुधवार को राजधानी में जबरदस्त प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. शहीद स्मारक पर सभा के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पहली बैरिकेडिंग तोड़कर सीएम आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़े, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बावजूद कार्यकर्ता नहीं रुके तो पुलिस ने वाटर कैनन चलाए. गुस्साए कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए और धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. बाद में पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, अभिमन्यु पूनिया, अनिल चोपड़ा सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

शहीद स्मारक पर सभा, यातायात डायवर्ट :युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर इकठ्ठा हुए, जहां सभा के बाद सीएम हाउस के लिए कूच किया. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी. पुलिस ने शहीद स्मारक के पास पहली बैरिकेडिंग की और पुलिस आयुक्तालय चौराहे पर सड़क पर दूसरी बैरिकेडिंग की. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का पुख्ता इंतजाम कर रखा था.

इन रास्तों पर जाम ने किया बेहाल :युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते यातायात पुलिस ने कुछ रास्तों पर यातायात डायवर्ट कर दिया. एमआई रोड, अहिंसा सर्किल, मालवीय मार्ग, चौमू हाउस सर्किल सहित कई रास्तों पर जाम के हालात बने रहे. यहां वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़े.

इसे भी पढ़ें-सीएम आवास का घेराव करेगी यूथ कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष बोले- गाय और राम के नाम पर वोट लेकर किसान-युवा को ठग रही भाजपा

महिला कार्यकर्ता भी हुई शामिल :युवा कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कई महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई. उन पर भी पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया और महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ा. इस प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी सूचना है, जिन्हें उनके साथियों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

लाठी के दम पर युवाओं को रोकना चाह रही सरकार :युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार दिल्ली के रिमोट से चलती है. यह सरकार युवाओं को लाठी के दम पर रोकने का प्रयास कर रही है, जिसमें सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आज युवा सोई हुई सरकार और मुख्यमंत्री को जगाने आया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की भजनलाल सरकार ने युवाओं से उनका हक और नौकरियां छीनी हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया है.

जो ईडी-आईटी से डर रहे, वो पार्टी छोड़कर जा रहे :कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर श्रीनिवास ने कहा कि सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. जो नेता सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स से डर रहे हैं. उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए. ऐसे नेता खुद ही पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में मजबूत और जिताऊ युवा प्रत्याशियों को पार्टी जरूर मौका देगी.

Last Updated : Feb 21, 2024, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details