अजमेर: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के दरगाह पर उर्स शुरू हो गया है. इसके साथ ही दरगाह पर चादर पेश करने का दौर शुरू हो चुका है. गुरुवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. इसके अलावा फिल्म उद्योग से जुड़े एक कलाकार की ओर से भी दरगाह में चादर चढ़ाई गई.
यह ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स है. उर्स शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या में अकीदतमंदों का दरगाह में आने का सिलसिला जारी हो गया. ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में हाजिरी देने के साथ ही हर आम और खास लोग दरगाह में चादर पेश कर रहे हैं.
पढ़ें: रजब का चांद दिखने के साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स का हुआ आगाज
इंद्रेश कुमार की ओर से चादर पेश: गुरुवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. मंच के प्रतिनिधियों ने दरगाह में हर साल की तरह इस बार भी इंद्रेश कुमार की ओर से चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ की गई.
केंद्रीय मंत्री पासवान की ओर से पेश हुई चादर: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से गुरुवार को दरगाह में चादर पेश की गई. जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर खान और उनके साथ आए कार्यकर्ताओं ने दरगाह में चादर पेश कर देश में भाईचारे खुशहाली और अमन चैन की दुआ की. बुलंद दरवाजे पर पासवान का संदेश पढ़कर भी सुनाया गया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देश में अहिंसा और प्रेम की स्थापना करने की संतों की परंपरा रही है. इनमें ख्वाजा गरीब नवाज भी हैं. इसकी खूबसूरती सांप्रदायिक सद्भाव और मान्यताओं से है. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देश और दुनिया में जाता रहा है.
यह भी पढ़ें: देशभर से आए कलंदरों ने निभाई 800 साल पुरानी परंपरा, दिखाए हैरतअंगेज कारनामे
26 साल से निभा रहे परम्परा : जनशक्ति पार्टी के महासचिव मोहम्मद साबिर ने बातचीत में कहा कि 26 वर्षों से दरगाह में पासवान परिवार की ओर से दरगाह में चादर पेश होती रही है. इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की ओर से दरगाह में उर्स के मौके पर चादर आती रही थी. उस परंपरा को उनके पुत्र चिराग पासवान भी निभा रहे हैं. खान ने बताया की दरगाह में खादिम सैयद जहूर चिश्ती ने जियारत करवाकर पासवान की ओर से भेजी गई चादर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर पेश कर मुल्क में अमन चैन भाईचारा और खुशहाली की दुआएं की है.
बॉलीवुड सितारों ने भी पेश की चादर: भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों की ओर से भी दरगाह में वर्षों से चादर पेश होती आ रही है. गुरुवार को बॉलीवुड कलाकार समीर पसरीचा और शर्लिन मल्होत्रा चादर सिर पर रखकर निजाम गेट होते हुए बुलंद दरवाजा से होते हुए दरगाह में जन्नती दरवाजे से होकर आस्ताने पहुंचे. यहां ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए. दरगाह में बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने दोनों बॉलीवुड कलाकारों को जियारत कार्रवाई.