अजमेर : नसीराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार की अल सुबह अजमेर डिपो की एक खड़ी रोडवेज बस में अचानक आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद जलती हुई बस स्टार्ट होकर करीब 20 फुट तक आगे चलने के बाद एक दीवार से टकराकर रुक गई. इस अचानक लगी आग से उठती लपटें देख कर रोडवेज बस स्टैंड पर स्थित दुकानवालों ने मामले की सूचना तत्काल सिटी थाना पुलिस को दी.
सिटी थाने के हेड कॉन्सटेबल सुलेमान ने जानकारी दी कि आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जल्द ही गेल ऑफ इंडिया की दमकल को मौके पर बुलाया. दमकल विभाग ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पा लिया. इस घटना के दौरान रोडवेज बस स्टैंड पर कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बस पूरी तरह से जल गई.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रोडवेज बस में लगी आग, सवारियों ने कूदकर बचाई जान
मौके पर पहुंचे अधिकारी : जानकारी के अनुसार, अजमेर डिपो की यह बस रोजाना नसीराबाद से अजमेर जाती थी और फिर सुबह सीकर के लिए रवाना होती थी. रात को यह बस वापस नसीराबाद बस स्टैंड पर खड़ी हो जाती थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मामले की सूचना मिलने पर अजमेर डिपो के आला अधिकारियों ने नसीराबाद पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की पूरी जानकारी ली.