मुंबई: भारत का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ 2025 में लॉन्च हो सकता है. वहीं, इस साल बाजार में कुछ बड़े आईपीओ के भी आने की उम्मीद है, टाटा समूह की टाटा कैपिटल से लेकर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स और ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट तक.
हालांकि अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ इनमें से कोई नहीं बल्कि भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी समर्थित टेलीकॉम लीडर रिलायंस जियो का है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पेशकश का आकार 35,000-40,000 करोड़ रुपये के बीच होगा.
सूत्रों ने बताया कि इस पब्लिक ऑफर में बिक्री के लिए ऑफर और प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के साथ एक नया इश्यू शामिल होगा. रिलायंस समूह इस इश्यू को साल की दूसरी छमाही में बाजार में लाने का लक्ष्य बना रहा है और अगर यह तय समय पर पूरा होता है, तो यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.
इस टेलीकॉम आईपीओ में नए निर्गम और बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) का मिश्रण होने की उम्मीद है, जिसमें प्री-आईपीओ प्लेसमेंट का विकल्प भी शामिल है. यह जेफरीज की तुलना में अधिक अनुमान है. इसके अलावा इसका मूल्यांकन लगभग 120 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है. पिछले साल जुलाई महीने में वैश्विक ब्रोकरेज ने रिलायंस जियो के लिए 112 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन की भविष्यवाणी की थी. जेफरीज का यह भी मानना है कि रिलायंस जियो 2025 में सूचीबद्ध हो सकता है.
अपनी रिपोर्ट में जेफरीज ने कहा था कि रिलायंस जियो संभावित रूप से भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की योजना बना रही है, जिसके एलआईसी के 21,000 करोड़ रुपये से अधिक के रिकॉर्ड आईपीओ आकार को पार करने की उम्मीद है.