ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान, मनु भाकर समेत इन 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न अवार्ड - NATIONAL SPORTS AWARDS 2024

मनु भाकर और गुकेश डी समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड देने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है.

manu bhaker and gukesh d
मनु भाकर और गुकेश डी (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 2, 2025, 2:58 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 3:36 PM IST

नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने गुरुवार, 2 जनवरी को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान कर दिया है. डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा. इन सभी एथलिटों को 17 जनवरी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालिंपियन प्रवीण कुमार भी 17 जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में विशेष रूप से आयोजित समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करेंगे.

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किसी खिलाड़ी द्वारा पिछले चार वर्षों की अवधि में खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.

बता दें कि, ओलंपियन मनु भाकर का नाम शुरू में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित लोगों की सूची से गायब था. खेल रत्न पुरस्कारों के लिए मनु के नामांकन को लेकर काफी चर्चा हुई थी, क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि उन्हें नामांकन से वंचित रखा गया था. हालांकि, बाद में स्टार भारतीय निशानेबाज ने कहा कि नामांकन दाखिल करते समय उनकी ओर से कुछ चूक हुई थी और इसे ठीक किया जा रहा है'.

भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीतकर एक ही ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं. वहीं, हरमनप्रीत सिंह ने 2024 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी की.

18 वर्षीय गुकेश हाल ही में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने और उन्होंने शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक जीतने में भी अहम भूमिका निभाई.

खेल रत्न से सम्मानित होने वाले सभी 4 खिलाड़ी :-

  1. गुकेश डी - शतरंज
  2. हरमनप्रीत सिंह - हॉकी
  3. प्रवीण कुमार - पैरा-एथलेटिक्स
  4. मनु भाकर - शूटिंग

32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड
खेल मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कार विजेताओं की सूची भी जारी की, जिसमें 17 पैरा-एथलीटों के साथ 32 एथलीट शामिल हैं. खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार पिछले 4 वर्षों की अवधि में अच्छे प्रदर्शन और नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन की भावना दिखाने के लिए दिया जाता है.

अर्जुन पुरस्कार 2024 से सम्मानित होने वाले सभी 32 खिलाड़ी :-

क्रम संख्याखिलाड़ी का नामखेल
ज्योति याराजीएथलेटिक्स
2.अन्नू रानीएथलेटिक्स
3..नीतूमुक्केबाजी
4.स्वीटीमुक्केबाजी
5.वंतिका अग्रवालशतरंज
6.सलीमा टेटेहॉकी
7.अभिषेकहॉकी
8.संजयहॉकी
9.जरमनप्रीत सिंहहॉकी
10.सुखजीत सिंहहॉकी
11.राकेश कुमारपैरा-तीरंदाजी
12.प्रीति पालपैरा-एथलेटिक्स
13.जीवनजी दीप्तिपैरा-एथलेटिक्स
14.अजीत सिंहपैरा-एथलेटिक्स
15.सचिन सरजेराव खिलारीपैरा-एथलेटिक्स
16.धर्मबीरपैरा-एथलेटिक्स
17.प्रणव सूरमापैरा-एथलेटिक्स
18.एच होकातो सेमापैरा-एथलेटिक्स
19.सिमरनपैरा-एथलेटिक्स
20.नवदीपपैरा-एथलेटिक्स
21.नितेश कुमारपैरा-बैडमिंटन
22.लासिमथी मुरुगेसनपैरा-बैडमिंटन
23.नित्या श्री सुमति सिवनपैरा-बैडमिंटन
24.मनीषा रामदासपैरा-बैडमिंटन
25.कपिल परमारपैरा-जूडो
26.मोना अग्रवालपैरा-शूटिंग
27.रूबीना फ्रांसिसपैरा-शूटिंग
28.स्वप्निल सुरेश कुसलेनिशानेबाजी
29.सरबजोत सिंहनिशानेबाजी
30.अभय सिंहस्क्वाश
31.साजन प्रकाशतैराकी
32अमनकुश्ती

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने गुरुवार, 2 जनवरी को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान कर दिया है. डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा. इन सभी एथलिटों को 17 जनवरी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालिंपियन प्रवीण कुमार भी 17 जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में विशेष रूप से आयोजित समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करेंगे.

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किसी खिलाड़ी द्वारा पिछले चार वर्षों की अवधि में खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.

बता दें कि, ओलंपियन मनु भाकर का नाम शुरू में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित लोगों की सूची से गायब था. खेल रत्न पुरस्कारों के लिए मनु के नामांकन को लेकर काफी चर्चा हुई थी, क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि उन्हें नामांकन से वंचित रखा गया था. हालांकि, बाद में स्टार भारतीय निशानेबाज ने कहा कि नामांकन दाखिल करते समय उनकी ओर से कुछ चूक हुई थी और इसे ठीक किया जा रहा है'.

भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीतकर एक ही ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं. वहीं, हरमनप्रीत सिंह ने 2024 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी की.

18 वर्षीय गुकेश हाल ही में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने और उन्होंने शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक जीतने में भी अहम भूमिका निभाई.

खेल रत्न से सम्मानित होने वाले सभी 4 खिलाड़ी :-

  1. गुकेश डी - शतरंज
  2. हरमनप्रीत सिंह - हॉकी
  3. प्रवीण कुमार - पैरा-एथलेटिक्स
  4. मनु भाकर - शूटिंग

32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड
खेल मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कार विजेताओं की सूची भी जारी की, जिसमें 17 पैरा-एथलीटों के साथ 32 एथलीट शामिल हैं. खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार पिछले 4 वर्षों की अवधि में अच्छे प्रदर्शन और नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन की भावना दिखाने के लिए दिया जाता है.

अर्जुन पुरस्कार 2024 से सम्मानित होने वाले सभी 32 खिलाड़ी :-

क्रम संख्याखिलाड़ी का नामखेल
ज्योति याराजीएथलेटिक्स
2.अन्नू रानीएथलेटिक्स
3..नीतूमुक्केबाजी
4.स्वीटीमुक्केबाजी
5.वंतिका अग्रवालशतरंज
6.सलीमा टेटेहॉकी
7.अभिषेकहॉकी
8.संजयहॉकी
9.जरमनप्रीत सिंहहॉकी
10.सुखजीत सिंहहॉकी
11.राकेश कुमारपैरा-तीरंदाजी
12.प्रीति पालपैरा-एथलेटिक्स
13.जीवनजी दीप्तिपैरा-एथलेटिक्स
14.अजीत सिंहपैरा-एथलेटिक्स
15.सचिन सरजेराव खिलारीपैरा-एथलेटिक्स
16.धर्मबीरपैरा-एथलेटिक्स
17.प्रणव सूरमापैरा-एथलेटिक्स
18.एच होकातो सेमापैरा-एथलेटिक्स
19.सिमरनपैरा-एथलेटिक्स
20.नवदीपपैरा-एथलेटिक्स
21.नितेश कुमारपैरा-बैडमिंटन
22.लासिमथी मुरुगेसनपैरा-बैडमिंटन
23.नित्या श्री सुमति सिवनपैरा-बैडमिंटन
24.मनीषा रामदासपैरा-बैडमिंटन
25.कपिल परमारपैरा-जूडो
26.मोना अग्रवालपैरा-शूटिंग
27.रूबीना फ्रांसिसपैरा-शूटिंग
28.स्वप्निल सुरेश कुसलेनिशानेबाजी
29.सरबजोत सिंहनिशानेबाजी
30.अभय सिंहस्क्वाश
31.साजन प्रकाशतैराकी
32अमनकुश्ती

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jan 2, 2025, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.