मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 461 अंकों की उछाल के साथ 77,648.58 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.62 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,506.75 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान एचएफसीएल, ग्लैंड फार्मा, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, प्रीमियर एनर्जीज, टाटा केमिकल्स, कैस्ट्रॉल इंडिया और एनएलसी इंडिया के शेयर फोकस में रहेंगे.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर भारी गिरावट के साथ कारोबार करके रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 319 अंकों की गिरावट के साथ 77,186.74 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 23,361.05 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, विप्रो, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एलएंडटी, ओएनजीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा कंज्यूमर्स और कोल इंडिया के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है. सेक्टोरल मोर्चे पर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखी गई, जिसमें कैपिटल गुड्स में 4 फीसदी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, पीएसयू में 2-3 फीसदी की गिरावट देखी गई.