जयपुर.लोकसभा चुनाव में धन एवं मादक पदार्थों के गैरकानूनी इस्तेमाल एवं परिवहन के खिलाफ सघन जांच अभियान जारी है. इसके के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन उडनदस्ते एवं स्थैतिक निगरानी दल 24 घंटे सक्रिय हैं. अब तक जयपुर जिले में 26 लाख से अधिक नकदी और अन्य सामान जब्त किया गया है. यह जानकारी रविवार को चुनाव व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी तूलिका सैनी ने दी. उन्होंने बताया कि 50 हजार से अधिक नकदी मिलने पर उसका स्त्रोत भी बताना होगा.
26 लाख से अधिक की नकदी एवं अन्य पदार्थ जब्त: तूलिका सैनी ने बताया कि चुनाव अधिसूचना जारी होने की तारीख से 30 मार्च तक उड़नदस्ते एवं स्थैतिक निगरानी दल की ओर से जांच में 26 लाख से अधिक की नकदी एवं अन्य वस्तुएं जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि चुनाव अवधि में 50 हजार रुपए से अधिक नकद राशि लेकर परिवहन ना करें. अतिआवश्यक होने पर नकद राशि के संबंध में सम्पूर्ण दस्तावेज जैसे बैंक स्टेटमेंट, नकद प्राप्ति का स्त्रोत एवं राशि के व्यय का प्रयोजन के संबंध में साक्ष्य दस्तावेज साथ में रखें ताकि जांच के दौरान उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल को दस्तावेज बताए जा सके.
तूलिका सैनी ने बताया कि बिना बिल के किसी भी प्रकार की कीमती धातु, रत्न, आभूषण या अन्य किसी प्रकार की सामग्री इत्यादि का परिवहन न करें. साथ ही अवैध शराब, अफीम, चरस, गांजा, हथियार इत्यादि का न तो उपयोग करें न ही परिवहन करें. 50 हजार रुपए से अधिक राशि पाए जाने पर जब्त की जा सकती हैं तथा अवैध वस्तु पाए जाने पर जब्ती के साथ-साथ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.