कुचामनसिटी: डीडवाना जिले के लाडनूं उपखंड क्षेत्र के सिंवा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर घुमंतू महिला के प्रसव होने के मामले को लेकर निलंबित एएनएम के समर्थन में मंगलवार को जिलेभर की एएनएम उतर आई. एएनएम ने सीएमएचओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और निलंबन वापस लेने की मांग की.
एएनएम संघ की जिलाध्यक्ष पिंकी यादव ने कहा कि सिंवा गांव के स्वास्थ्य केंद्र के बाहर महिला का प्रसव होने के मामले में एएनएम परमजीत कौर की कोई गलती नहीं है, क्योंकि प्रसव प्रशिक्षित और अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा ही किया जाता है. इसके अलावा घटना वाली रात को जब ANM को बुलाने के लिए चार लोग आए थे. उनके साथ कोई भी महिला नहीं थी. ऐसे में मध्य रात्रि में चार युवकों के साथ जाने से एएनएम भयभीत हो गई. केवल इसी वजह से उन्होंने महिला का प्रसव नहीं करवाया.
बिना पक्ष जाने किया निलंबित: उन्होंने आरोप लगाया कि एएनएम परमजीत कौर का पक्ष जाने बिना ही उन्हें निलंबित कर दिया गया. यह न्याय संगत नहीं है, जबकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को एएनएम का पक्ष भी जानना चाहिए और फिर कार्रवाई करनी चाहिए थी. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि यदि इसी प्रकार एएनएम को निलंबित किया जाता है, तो फिर गांवों में इस तरह की परंपरा बन जाएगी और लोग आए दिन एएनएम को निलंबित करवाने की धमकियां देंगे. वहीं, सीएमएचओ नरेंद्र चौधरी ने बताया कि एएनएम ने उन्हें कहा है कि उसे बुलाने के लिए आए लोग गाड़ी लेकर आए थे. उनके साथ कोई महिला भी नहीं थी. इस कारण वह उनके साथ नहीं गई. इस मामले में अभी जांच चल रही है.