ETV Bharat / state

चूरू में ट्रक और कार के बीच टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - ROAD ACCIDENT IN CHURU

चूरू जिले के मितासर के पास ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई.

COLLISION TRUCK AND A CAR,  TRUCK AND CAR COLLISION IN CHURU
चूरू में ट्रक और कार के बीच टक्कर. (ETV Bharat churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 9:29 PM IST

चूरूः जिले के सरदारशहर में लूणकरणसर रोड स्थित मितासर के पास शुक्रवार शाम को ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार एक परिवार के दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों मृतकों के शवों को कार से निकालकर एंबुलेंस के जरिए राजकीय अस्पताल में पहुंचाया. तीनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि सरदारशहर के पांच भाई चौक निवासी 55 वर्षीय खेताराम प्रजापत व पत्नी 52 वर्षीय कल्लूदेवी प्रजापत अपने बेटे 30 वर्षीय संजय प्रजापत के साथ कार में सवार थे. तीनों कार से बीकानेर से सरदारशहर आ रहे थे.

पढ़ेंः चूरू में NH 11 पर हादसा: पिकअप और कार की भिड़ंत में एक की मौत, पांच घायल

तभी मितासर गांव के पास ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई. हादसे में दंपती और बेटे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस शवों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि जिले में शुकवार हादसों का दिन रहा है. दिनभर में 4 अलग-अलग हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं.

चूरूः जिले के सरदारशहर में लूणकरणसर रोड स्थित मितासर के पास शुक्रवार शाम को ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार एक परिवार के दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों मृतकों के शवों को कार से निकालकर एंबुलेंस के जरिए राजकीय अस्पताल में पहुंचाया. तीनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि सरदारशहर के पांच भाई चौक निवासी 55 वर्षीय खेताराम प्रजापत व पत्नी 52 वर्षीय कल्लूदेवी प्रजापत अपने बेटे 30 वर्षीय संजय प्रजापत के साथ कार में सवार थे. तीनों कार से बीकानेर से सरदारशहर आ रहे थे.

पढ़ेंः चूरू में NH 11 पर हादसा: पिकअप और कार की भिड़ंत में एक की मौत, पांच घायल

तभी मितासर गांव के पास ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई. हादसे में दंपती और बेटे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस शवों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि जिले में शुकवार हादसों का दिन रहा है. दिनभर में 4 अलग-अलग हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.