हैदराबाद: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी एस्ट्रोनॉट्स के साथ करीब पिछले आठ महीनों से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर फंसी हुई है. नासा ने अब उन्हें पृथ्वी पर वापस लाने की तैयारी तेज कर दी है और उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके लिए नासा एलन मस्क की स्पेस कंपनी SpaceX की मदद ले रहा है. नासा ने इसे क्रू रोटेशन मिशन नाम दिया है, जिसके जरिए Crew-10 को लॉन्च किया जाएगा, जो ऊपर फंसे Crew-9 के एस्ट्रोनॉट्स को वापस धरती पर लेकर आएगा. NASA और SpaceX ने Crew-10 को ऊपर भेजने के लिए एक पुराने स्पेसक्रॉफ्ट को यूज़ करने का फैसला किया है, जबकि पहले इस मिशन के लिए एक नया स्पेसक्रॉफ्ट यूज़ करने का फैसला किया गया था.
नासा और स्पेसएक्स ने अपने प्लान में किया बदलाव
नासा की वेबसाइट से मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, इस मिशन के लिए Crew-10 को 12 मार्च, 2025 को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, इस तारीख में बदलाव भी हो सकता है. यह मिशन की तैयारियों और फ्लाइट रेडीनेस प्रोसेस के पूरा होने पर निर्भर करेगा. क्रू-9 मिशन को क्रू-10 के साथ कुछ दिनों का हैंडओवर पीरियड पूरा करने के बाद पृथ्वी पर वापस लाया जाएगा. हैंडओवर पीरियड से Crew-10 टीम को ISS (International Space Station) पर पहुंचने के बाद पहले से मौजूद क्रू से काम की जानकारी मिलेगी. इस बदलाव से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सबकुछ सही तरीके से हो और दोनों क्रू के बीच सुरक्षित ट्रांज़िशन हो सके.
NASA and SpaceX are accelerating the target launch and return dates for the upcoming crew rotation missions to and from @Space_Station.#Crew10 launch now is targeted for March 12, pending mission readiness and completion of flight readiness: https://t.co/MhBNJCL80F pic.twitter.com/ZZs9NltVI5
— NASA Commercial Crew (@Commercial_Crew) February 11, 2025
सुनीता विलियम्स के वापस लाने के लिए नासा और स्पेसएक्स के पुराने प्लान के मुताबिक, क्रू-10 के लिए एक नया Dragon स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब स्पेसएक्स ने इस मिशन के लिए एक पुराने ड्रैगन को भेजने का फैसला किया है, जिसका नाम "Endurance" है. नए ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट को लॉन्च करने के लिए तैयार करने में ज्यादा समय लगेगा, इस कारण पुराने स्पेसक्रॉफ्ट को लॉन्च करने का फैसला लिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि प्लान में हुए इस बदलाव के कारण सुनीता विलियम्स और उनके साथी एस्ट्रोनॉट्स को पृथ्वी पर जल्दी वापस लाया जा सकेगा.
स्पेसक्रॉफ्ट की जांच
Endurance स्पेसक्राफ्ट की पिछले फ्लाइट्स के दौरान हुई रिपेयरिंग और सिक्योरिटी चेक प्रोसेस को पूरा किया जाएगा, ताकि मिशन की सुरक्षा और तमाम जरूरी चीजों को पूरा किया जा सके. उसके बाद स्पेसक्रॉफ्ट को फिर से तैयार किया जाएगा. इन तैयारियों में ट्रंक स्टैक, प्रोपेलेंट लोड करना, और उसे SpaceX’s hangar (जो कि Kennedy Space Center, फ्लोरिडा में है) में ले जाकर Falcon 9 rocket से जोड़ना शामिल होगा.
आपको बता दें कि इस ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट ने अभी तक कुल 3 बार ISS के लिए उड़ान भरी है. उन मिशन्स के नाम Crew-3, Crew-5, और Crew-7 थे और अब यह स्पेसक्रॉफ्ट चौथी बार Crew-10 को लेकर उड़ने की तैयारी कर रहा है.
क्रू-10 मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री
- कमांडर: NASA की ऐनी मैकक्लेन
- पायलट: NASA की निकोल आयर्स
- मिशन स्पेशलिस्ट: जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के टाकुया ओनिशी और रूस के स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के किरिल पेसकोव
क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी
क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्री NASA के निक हैग, सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर, और रूस के एलेक्जेंडर गॉर्बुनोव को क्रू-10 के आने के बाद पृथ्वी पर वापस लाया जाएगा. हालांकि, नासा या स्पेसएक्स ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ऊपर फंसे एस्ट्रोनॉट्स पृथ्वी पर कब तक आ पाएंगे, लेकिन अगर 12 मार्च को क्रू-10 मिशन लॉन्च होता है, तो मार्च के अंतिम दिनों तक सुनीता विलियम्स समेत ISS में फंसे सभी एस्ट्रोनॉट्स पृथ्वी पर वापस आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: