हैदराबाद: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का नाम इस समय चर्चा में हैं. इसका कारण है समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स पर किया गया उनका अश्लील सवाल. इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद लोगों ने रणवीर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया और उनके खिलाफ अब पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है. वहीं अब ये बात सामने आई है कि रणवीर का पाकिस्तान से कोई कनेक्शन है. ये हम नहीं रणवीर ने खुद एक पॉडकास्ट में बताया. साथ ही उन्होंने ये भी रिवील किया कि उनका ओरिजिनल सरनेम अरोरा है ना कि इलाहाबादिया. आइए जानते हैं इसके पीछे का सच.
रणवीर का क्या है पाकिस्तान से कनेक्शन
रणवीर इलाबादिया ने ये बात खुद एक पॉडकास्ट में बताई है जो उन्होंने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ किया था. भारती उनसे पूछती है कि मुझे आपके सरनेम इलाबादिया के बारे में जानना है. इस पर रणवीर कहते हैं, 'दो कहानियां है, एक मेरे चाचू ने बताई है और एक मेरे पापा ने. मेरे पापा ने जो स्टोरी बताई है वो ये है कि मेरे कोई रिश्तेदार कवि थे, जैसे हरिवंशराय श्रीवास्तव बच्चन होता है वैसे ही हमारी फैमिली का नाम इलाहाबादिया है, लेकिन असल में हमारा सरनेम अरोरा है, लेकिन ये हम पेपर पर नहीं लिखते, मेरी दादी सरदारनी थीं.
आगे उन्होंने कहा, 'दूसरी साइड से मुझे पता चला कि हमारी फैमिली ओरिजिनली पाकिस्तान से थी. तो वहां सारी फैमिली को टाइटल्स दिए जाते थे, स्पेशली जो लोग एजुकेशन में थे. तो मेरे परदादा प्रोफेसर थे किसी यूनिवर्सिटी में, जहां उन्हें टाइटल दिया गया था- इलम वादी, लेकिन बॉर्डर के इस पार आने के बाद ये बन गया इलाहाबादिया. तो कौन सी स्टोरी सच है ये मैं नहीं जानता लेकिन ये सच है कि मैं इलाहाबाद से नहीं हूं'.
क्या है पूरी कॉन्ट्रोवर्सी
कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. जिसमें शो के एक कंटेंस्टेंट से रणवीर ने पैरेंट्स को लेकर एक अश्लील सवाल पूछ लिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए सबसे माफी भी मांग ली है लेकिन फिर भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इसके चलते उन्हें कानूनी पचड़े में भी फंसना पड़ा क्योंकि उनके और समय रैना के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो चुकी है.