राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरपीएससी: डिप्टी जेलर, वाइस प्रिंसिपल सहित इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी - RPSC Recruitment - RPSC RECRUITMENT

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने डिप्टी जेलर के 73 पद और कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग (प्राविधिक शिक्षा) में वॉइस प्रिंसिपल, सुपरिटेंडेंट आईटीआई के 36 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है.

डिप्टी जेलर के 73 पदों पर भर्ती
डिप्टी जेलर के 73 पदों पर भर्ती (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 10:17 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को कारागार विभाग में डिप्टी जेलर के 73 पद और कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग (प्राविधिक शिक्षा) में वॉइस प्रिंसिपल, सुपरिटेंडेंट आईटीआई के 36 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया. शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी की विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि डिप्टी जेलर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई से 6 अगस्त की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. भार्तियों की परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में आयोग जल्द ही सूचित करेगा.

इन दिशा-निर्देशों का रखें ख्याल :आयोग के सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में धुंधली (अस्पष्ट) फोटो अपलोड नहीं करने एवं आवेदन अवधि के दौरान की नवीनतम फोटो जिस पर तिथि भी उल्लेखित हो, वही अपलोड करने के निर्देश जारी किए गए हैं. अपलोड की गई फोटो को परीक्षा केंद्र में उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने के लिए साथ लाना होगा और अन्य फोटो को मान्य नहीं किया जाएगा. इसी फोटो को काउंसलिंग, साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र में भी उपयोग में लेना होगा. ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड की गई नवीनतम फोटो से अन्य या असमान फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- आरपीएससी: आरएएस मुख्य परीक्षा का इंतजार खत्म, घोषित हो गई तिथियां - RAS exams date announced

आवेदन के समय देना होगा अंगूठे का निशान :आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थी को खुद के हस्ताक्षर के साथ ही बाएं हाथ के अंगूठे की निशानी को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य होगा. परीक्षा कक्षा में कार्मिक के सामने अभ्यर्थी की दोबारा अंगूठा निशानी ली जाएगी, ताकि डमी अभ्यर्थी के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा सके. अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन की तिथि तक अर्जित अनुभवों को भर्ती विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में तैयार कर ऑनलाइन आवेदन के समय ही अपलोड करना होगा, वरना आवेदन पत्र स्वीकार ही नहीं किया जाएगा. साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि तक अर्जित वंचित अनुभव प्रमाण, अभ्यर्थी की ओर से अपलोड नहीं करने पर अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र नहीं होगा.

आधार कार्ड में दर्ज प्रविष्टि देख लें :मेहता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड में दर्ज प्रविष्टि यानी खुद का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि को जांच परख लें, क्योंकि वन टाइम रजिस्ट्रेशन से सूचना खुद प्राप्त कर ली जाती है. उन्होंने बताया कि यदि आधार कार्ड में लगी हुई फोटो 3 वर्ष या उससे भी पुरानी है, तो ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आधार कार्ड में त्रुटि पूर्ण प्रविष्टि और फोटो को अपलोड कर लें, ताकि सही सूचना पर आवेदन पत्र में दर्ज हो सके और परीक्षा आयोजन के समय प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आधार कार्ड में लगी हुई फोटो से किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details