खगड़िया में कछुआ तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat) खगड़िया: बिहार के खगड़िया में रेल पुलिस ने उत्तर प्रदेश से ट्रेन के जरिए ले जाए जा रहे सैकड़ो जिंदा कछुओं को जब्त किया है. साथ ही कुओं को पश्चिम बंगाल ले जाने वाले तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. रेल पुलिस की माने तो कछुआ तस्करी पर रेल पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद कामाख्या एक्सप्रेस की सघन तलाशी भारी संख्या में कछुआ बरामद किया गया.
कैसे हो रही थी 220 कछुओं की तस्करी: जानकारी के अनुसार खगड़िया आरपीएफ पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी. बताया गया कि बरौनी-कटिहार रेलखंड से गुजरने वाली कामाख्या एक्सप्रेस में कुछ संदिग्ध लोगों के द्वारा बड़ी संख्या में कछुआ ले जाया जा रहा है. जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन के एस 4 बोगी की तलाशी लेनी शुरू की. इसी दौरान सीट के नीचे से 9 जुट के बोरे और 7 पिट्ठू बैग में छुपा कर ले जाये जा रहे 220 कछुओं को जब्त किया गया.
खगड़िया में कछुआ जब्त (ETV Bharat) यूपी के हैं कछुआ तस्कर:आरपीएफ पुलिस ने कछुआ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को भी पकड़ा है. गिरफ्तार कछुआ तस्कर सोनू कुमार, साहिल कुमार, और शिवा कुमार उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. आरपीएफ इंस्पेक्टर का कहना है की पुछताछ के दौरान तस्करों द्वारा बताया गया की वह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से कछुआ खरीद कर पश्चिमबंगाल के रायगंज ले जा रहे थे. हालांकि सभी रास्ते में ही पकड़े गए.
तीन तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat) "ट्रेन संख्या 19305 डाउन कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से कछुओं की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. बहरहाल आरपीएफ पुलिस ने बड़ी संख्या में जब्त किए गए कछुओं को कानूनी कार्रवाई करते हुए वन विभाग खगड़िया को सुपुर्द कर दिया है. वहीं गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है."-अरविंद कुमार राम,इंस्पेक्टर, आरपीएफ
पढ़ें-क्या आपने कभी गुलाबी कछुआ देखा है, बिहार में लोग बोलने लगे- 'आहा.. क्या चाल है.. हेमा मालिनी भी फेल है' - pink turtle in Bagaha