समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. एक 10 साल की बच्ची को कुत्ते ने नोंच नोचकर मार डाला. घटना जिले के विभूतिपुर प्रखंड के चोचाही गांव की बतायी जा रही है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
कुत्तों के झुंड ने किया हमला: बच्ची की पहचान भरपुरा पटपारा पंचायत के चोचाही गांव निवासी मनोज यादव की दस वर्षीय पुत्री रेशमा के रूप में हुई. स्थानीय लोगों की माने तो मंगलवार की शाम बच्ची अपने घर के निकट खेल रही थी. इसी दौरान आवारा कुत्तों का एक झुंड वहां पहुंचा और बच्ची पर हमला कर दिया.
इस्पताल पहुंचने से पहले मौत: कुत्ते के हमले से बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन जब तक लोग दौड़कर पहुंचते तब तक कुत्तों ने बच्ची को कई जगहों पर नोंच कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. जबतक लोग उस घायल बच्ची को अस्पताल लेकर पंहुचे तबतक उसकी मौत हो गयी थी.
बकरी के बच्चे को बना चुका है शिकार: पीड़ित परिवार के परिजन व स्थानीय निवासी राम सेवक की मानें तो गांव में इन आवारा कुत्तों का कहर काफी दिनों से है. इन कुत्तों ने कई बकरी के बच्चों को मार डाला है. अब एक बच्ची इसका शिकार बन गयी.
घटना के बाद कुत्ता लापता: इधर, मंगलवार की शाम ही बच्ची का दाह संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद से कुत्ता भी लापता है. ग्रामीण इस आवारा कुत्तों की तलाश में जुटे हैं. लोग रतजगा कर रहे हैं कि ताकि फिर किसी को अपना शिकार ना बना लें.
यह भी पढ़ें: अब कुत्तों के पीछे भागेंगे बिहार के टीचर, शिक्षा विभाग ने दिया नया टास्क