ETV Bharat / entertainment

लंदन शिफ्ट नहीं होंगे अनुष्का-विराट, 32 करोड़ के बंगले में करेंगे गृह प्रवेश, वीडियो में देखें इनसाइड झलक - ANUSHKA SHARMA

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आज अपने अलीबाग वाले एक घर में प्रवेश करने जा रहे हैं. देखें वीडियो

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 15, 2025, 5:19 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 5:29 PM IST

हैदराबाद: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में वृंदावन पहुंचे थे. यहां स्टार कपल ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया था. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलकर पत्नी अनुष्का संग सीधा यहां पहुंचे थे. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वृंदावन से एक और वीडियो सामने आया है. गौरतलब है कि आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई के अलीबाग स्थित अपने नए बंगले में शिफ्ट होने जा रहे हैं. वहीं, विराट-अनुष्का गृह प्रवेश करने जा रहे हैं.

बता दें, गृह प्रवेश से पहले विराट और अनुष्का शर्मा का वृंदावन से दूसरा वीडियो सामने आया है, जहां विरुष्का ने राधावल्लभ संप्रदाय के सर्वोच्च मंदिर राधा वल्लभ लाल में दर्शन किये. यहां, प्रेमानंद महाराज के गुरू भी मौजूद थे. बता दें, बीते कुछ दिनों पहले विराट अनुष्का को मुंबई ऑफ गेटवे के पास जाते हुए देखा गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल अलीबाग में अपना नया आशियाना देखने गए थे. कहा जा रहा है कि विरुष्का ने अलीबाग में अपना हॉलीडे होम बनाया है. विराट-अनुष्का का करोड़ों का घर पहले ही बनकर तैयार हो चुका है और आज 15 जनवरी को कपल इसमें गृह प्रवेश करने जा रहा है.

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें गृह प्रवेश के लिए पंडित के साथ पूजा सामग्री को देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट-अनुष्का का यह घर 8 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है. साल 2022 में विराट ने यह जमीन 19 करोड़ रुपये में खरीदी थी. अलीबाग घर में गार्डन, पार्किंग, किचन और स्टाफ क्वार्टर हैं. इस घर के लिए इटली से मार्बल आया था. कहा जा रहा है कि विराट-अनुष्का ने इस घर को बनाने के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वहीं, जमीन के साथ यह घर 32 करोड़ रुपये का बैठा है.

कहा जा रहा था कि विराट और अनुष्का अब लंदन में भी अपनी दुनिया बसाने वाले हैं. लेकिन अब अलीबाग वाले घर की खबरें आने का बाद इन सभी अटकलों पर पानी फिर गया. वहीं, विराट अनुष्का का एक घर गुड़गांव में है, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है.

ये भी पढे़ं :

Fact Check: कौन है ये बेबी, जिसे बताया जा रहा विराट-अनुष्का का बेटा?, IND Vs AUS मैच के बीच फोटो वायरल - VIRAT ANUSHKA SON AKAAY PHOTO

Google search 2024: लोगों ने सर्च किया अनुष्का-विराट के बेटे 'अकाय' का मीनिंग, लिस्ट में 'मोय-मोय' समेत ये 10 नाम ट्रेंडिंग में - AKAAY IN GOOGLE SEARCH 2024

आखिरी बार इस फिल्म में दिखीं थी अनुष्का शर्मा, बंद डिब्बे में पड़ी है ये बायोपिक, क्या अब पर्दे पर नहीं दिखेंगी?, यहां जानें - ANUSHKA SHARMA

हैदराबाद: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में वृंदावन पहुंचे थे. यहां स्टार कपल ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया था. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलकर पत्नी अनुष्का संग सीधा यहां पहुंचे थे. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वृंदावन से एक और वीडियो सामने आया है. गौरतलब है कि आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई के अलीबाग स्थित अपने नए बंगले में शिफ्ट होने जा रहे हैं. वहीं, विराट-अनुष्का गृह प्रवेश करने जा रहे हैं.

बता दें, गृह प्रवेश से पहले विराट और अनुष्का शर्मा का वृंदावन से दूसरा वीडियो सामने आया है, जहां विरुष्का ने राधावल्लभ संप्रदाय के सर्वोच्च मंदिर राधा वल्लभ लाल में दर्शन किये. यहां, प्रेमानंद महाराज के गुरू भी मौजूद थे. बता दें, बीते कुछ दिनों पहले विराट अनुष्का को मुंबई ऑफ गेटवे के पास जाते हुए देखा गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल अलीबाग में अपना नया आशियाना देखने गए थे. कहा जा रहा है कि विरुष्का ने अलीबाग में अपना हॉलीडे होम बनाया है. विराट-अनुष्का का करोड़ों का घर पहले ही बनकर तैयार हो चुका है और आज 15 जनवरी को कपल इसमें गृह प्रवेश करने जा रहा है.

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें गृह प्रवेश के लिए पंडित के साथ पूजा सामग्री को देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट-अनुष्का का यह घर 8 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है. साल 2022 में विराट ने यह जमीन 19 करोड़ रुपये में खरीदी थी. अलीबाग घर में गार्डन, पार्किंग, किचन और स्टाफ क्वार्टर हैं. इस घर के लिए इटली से मार्बल आया था. कहा जा रहा है कि विराट-अनुष्का ने इस घर को बनाने के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वहीं, जमीन के साथ यह घर 32 करोड़ रुपये का बैठा है.

कहा जा रहा था कि विराट और अनुष्का अब लंदन में भी अपनी दुनिया बसाने वाले हैं. लेकिन अब अलीबाग वाले घर की खबरें आने का बाद इन सभी अटकलों पर पानी फिर गया. वहीं, विराट अनुष्का का एक घर गुड़गांव में है, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है.

ये भी पढे़ं :

Fact Check: कौन है ये बेबी, जिसे बताया जा रहा विराट-अनुष्का का बेटा?, IND Vs AUS मैच के बीच फोटो वायरल - VIRAT ANUSHKA SON AKAAY PHOTO

Google search 2024: लोगों ने सर्च किया अनुष्का-विराट के बेटे 'अकाय' का मीनिंग, लिस्ट में 'मोय-मोय' समेत ये 10 नाम ट्रेंडिंग में - AKAAY IN GOOGLE SEARCH 2024

आखिरी बार इस फिल्म में दिखीं थी अनुष्का शर्मा, बंद डिब्बे में पड़ी है ये बायोपिक, क्या अब पर्दे पर नहीं दिखेंगी?, यहां जानें - ANUSHKA SHARMA

Last Updated : Jan 15, 2025, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.