हैदराबाद: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में वृंदावन पहुंचे थे. यहां स्टार कपल ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया था. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलकर पत्नी अनुष्का संग सीधा यहां पहुंचे थे. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वृंदावन से एक और वीडियो सामने आया है. गौरतलब है कि आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई के अलीबाग स्थित अपने नए बंगले में शिफ्ट होने जा रहे हैं. वहीं, विराट-अनुष्का गृह प्रवेश करने जा रहे हैं.
Virat Kohli and Anushka Sharma seek blessings of Gurudev & Radhavallabh Lal Ji In Vrindavan. 🙏❤ pic.twitter.com/wEJjGac0TB
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) January 15, 2025
Greh Pravesh Pooja for Virat Kohli 's New Alibaugh Home. 🤍🏡pic.twitter.com/TN14xR8qTJ
— Akshat Om (@AkshatOM10) January 15, 2025
Kickstarting 2024 at the Baugh!
— Virat Kohli (@imVkohli) January 10, 2024
Love my new holiday home at Avās Living, Alibaugh. Super excited to give you a sneak peak into my oasis.
.
.#avasxvirat #inhabityourbestself #alibaug #baughofwonders #luxuryvillas #avaswellness #ad @AvasWellness pic.twitter.com/Y7vnGdvSZH
बता दें, गृह प्रवेश से पहले विराट और अनुष्का शर्मा का वृंदावन से दूसरा वीडियो सामने आया है, जहां विरुष्का ने राधावल्लभ संप्रदाय के सर्वोच्च मंदिर राधा वल्लभ लाल में दर्शन किये. यहां, प्रेमानंद महाराज के गुरू भी मौजूद थे. बता दें, बीते कुछ दिनों पहले विराट अनुष्का को मुंबई ऑफ गेटवे के पास जाते हुए देखा गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल अलीबाग में अपना नया आशियाना देखने गए थे. कहा जा रहा है कि विरुष्का ने अलीबाग में अपना हॉलीडे होम बनाया है. विराट-अनुष्का का करोड़ों का घर पहले ही बनकर तैयार हो चुका है और आज 15 जनवरी को कपल इसमें गृह प्रवेश करने जा रहा है.
Virat Kohli and Anushka Sharma seek blessings of Gurudev & Radhavallabh Lal Ji In Vrindavan.pic.twitter.com/quu6aPvrf9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 15, 2025
Virat Kohli is the crowd's favourite. 🤭❤️pic.twitter.com/guTZMl05af
— Akshat Om (@AkshatOM10) January 14, 2025
Virat Kohli takes ferry to Gateway of India. ❤️pic.twitter.com/sZFppnvLaI
— Akshat Om (@AkshatOM10) January 14, 2025
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें गृह प्रवेश के लिए पंडित के साथ पूजा सामग्री को देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट-अनुष्का का यह घर 8 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है. साल 2022 में विराट ने यह जमीन 19 करोड़ रुपये में खरीदी थी. अलीबाग घर में गार्डन, पार्किंग, किचन और स्टाफ क्वार्टर हैं. इस घर के लिए इटली से मार्बल आया था. कहा जा रहा है कि विराट-अनुष्का ने इस घर को बनाने के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वहीं, जमीन के साथ यह घर 32 करोड़ रुपये का बैठा है.
Virat Kohli returned from Alibagh to Gateway of India today. 🤍pic.twitter.com/q3zNgyv0Gl
— Akshat Om (@AkshatOM10) January 14, 2025
कहा जा रहा था कि विराट और अनुष्का अब लंदन में भी अपनी दुनिया बसाने वाले हैं. लेकिन अब अलीबाग वाले घर की खबरें आने का बाद इन सभी अटकलों पर पानी फिर गया. वहीं, विराट अनुष्का का एक घर गुड़गांव में है, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है.
ये भी पढे़ं : |