पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि दिव्यांगों के लिए विशेष शिक्षकों की बहाली की जाएगी. साथ ही अनुकंपा के आधार पर भी बहाली होनी है और उसके लिए नियमावली सरकार तैयार कर रही है. शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर भी सरकार की मुश्किल कम नहीं हो रही है. ऐसे में शिक्षा मंत्री का कहना है कि अगले चरण में हम लोग पति-पत्नी के मामले में मिले आवेदन पर तबादले करेंगे.
चरण वाइज शिक्षकों का तबादला: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अभी प्रथम चरण में कैंसर पीड़ित शिक्षक या शिक्षिका के जितने आवेदन आए थे, उसमें से 37 के करीब तबादले किए गए हैं. तीन चार लोगों को फिर से मौका दिया गया है कि कागजात जमा करें. उसके बाद उनके मामले को भी हम लोग देखेंगे.
"दूसरे चरण में हस्बैंड वाइफ के मामले को हम लोग देखेंगे और फिर उसके बाद डिस्टेंस को लेकर मिले आवेदन जो लाखों में है, उस पर विचार करेंगे. उसके बाद सामान्य मामले को हम लोग जब साक्षमता परीक्षा पूरी हो जाएगी उसके बाद टेकअप करेंगे. प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की भी काउंसलिंग हो गई है. उन्हें जब अपॉइंटमेंट लेटर मिल जाएगा तो उनका भी हम लोग तबादला करेंगे."-सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार
'अनुकंपा मामले में बन रही नियमावली': शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनुकंपा मामले में भी नियुक्ति होनी है. उसके लिए हम लोग नियमावली बना रहे हैं. फरवरी तक हम लोग नियमावली बना लेंगे. सुनील कुमार ने कहा कि बड़े पैमाने पर शिक्षा विभाग में बहाली हो रही है और हम लोग खाली पड़े पदों की भी जानकारी ले रहे हैं, अभी दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षकों की बहाली की जाएगी.
2025 चुनाव से पहले होगी बहाली! : बिहार में नीतीश सरकार ने 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी और 25 लाख रोजगार देने का वादा किया है. शिक्षा विभाग में सबसे अधिक अब तक नौकरी दी गई है और आने वाले समय में शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली होने का संकेत शिक्षा मंत्री ने दिया है.
ये भी पढ़ें
बिहार में मात्र 35 शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर लगी मुहर, यहां देखें पहले चरण का लिस्ट