बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में दुर्गा वाहिनी की लड़कियों ने बनाई 10 फिट की रंगोली, राम मंदिर की आकृति ने लोगों को किया आकर्षित - ETV BHARAT BIHAR

Ram Mandir Rangoli: रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रोहतास के लोगों के बीच भी जबरदस्त भक्ती भाव देखने को मिल रहा है. इस दौरान लड़कियों ने 10 फिट के राम मंदिर के आकृति की रंगोली बनाई है. वहीं, पूरे इलाके में जय श्री राम का नारा गूंजता रहा.

Rohtas Ram Mandir Rangoli Made By Girls
रोहतास में दुर्गा वाहिनी की लड़कियों ने बनाई 10 फिट की रंगोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 8:11 PM IST

रोहतास: अयोध्या में हुए रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पूरे बिहार में जश्र का माहौल है. शहर से लेकर गांव तक जय श्री राम का नारा गूंज रहा है. हर तरफ भगवा झंडा लहरा रहा है. वहीं, शहर के मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. इस बीच रोहतास में भी उत्साह का माहौल है.

राम मंदिर की भव्य रंगोली बनाई गई: मिली जानकारी के अनुसार, रोहतास में दुर्गा वाहिनी की युवतियों ने श्री राम मंदिर की भव्य रंगोली बनाई है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं, दुर्गा वाहिनी द्वारा अदिति शर्मा के नेतृत्व में मातृ शक्ति का भव्य जुलूस भी निकाला गया. यह जुलूस जो न्यू डिलियां से होकर अंबेडकर चौक, मुख्य बाजार, थाना चौक, पाली रोड, और स्टेशन रोड तक चली.

कार सेवकों को किया गया सम्मानित:वहीं, जिले के डेहरी शहर के मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार सेवकों को सम्मानित किया गया. इस दौरान आयोजक मंडल में विश्व हिंदू परिषद के अर्जुन केसरी, गोपी चौरसिया समेत कई लोगों ने अंग वस्त्र और राम मंदिर का तैल चित्र देकर सम्मानित किया.

सुरक्षा को लेकर अलर्ट दिखीं पुलिस-प्रशासन: वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, एएसपी शुभांक मिश्रा, सीओ अनामिका कुमारी, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह व बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी शहर में गस्त लगाते रहे है.

"रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम लड़कियां काफी उत्साहित हैं. हम लोगों ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में जुलूस भी निकाला है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई थी." - अदिति, दुर्गा वाहनी की सदस्य

"अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम सभी काफी उत्साह है. हम लोगों ने रंगोली के माध्यम से समाज में एक अनूठा संदेश देने की कोशिश की है. ताकि लोग आपस में सद्भाव बनाकर रखे. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हम सभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं. उनकी वजह से ही यह कार्य सफल हो पाया है." - मानवी, दुर्गा वाहनी की सदस्य

इसे भी पढ़े- जहानाबाद के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा-अर्चना, भक्ति गीतों पर झूम रहीं महिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details