पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. सारण लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य आज चुनाव प्रचार करने के लिए छपरा रवाना हुईं. चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले रोहिणी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी लालू प्रसाद यादव से डर गई है. यही कारण है कि एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव को राजनीतिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है.
बीजेपी पहले लालू के बच्चों से लड़े:लालू प्रसाद यादव की बेटी और सारण से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के निशाने पर बीजेपी है. बीजेपी के द्वारा लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार नहीं करने पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इसका जवाब देते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि विपक्ष पहले लालू यादव के बेटा-बेटी से लड़े उसके बाद लालू यादव से लड़ने की बात करे.
लालू की तबियत खराब:रोहिणी ने कहा कि लालू यादव की तबीयत खराब है. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. यही कारण है कि वह चुनाव प्रचार में नजर नहीं जा रहे हैं. वहीं बीजेपी को चुनौती देते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि वो पहले बिहार की जनता से लड़ ले, लालू यादव के बेटा-बेटी से लड़ाई उसके बाद जब लालू निकलेंगे तो उन सबकी मटिया गुल हो जाएगी.
पीएम की रैली पर साधा निशाना: प्रधानमंत्री के 1 दिन में बिहार में दो रैली पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि अभी खाली उन लोगों का हेलीकॉप्टर पूरे बिहार में दिखाई देगा. देश की जनता बदलाव चाहती है. उन्हें छपरा में बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वहां की जनता भी अब बदलाव चाह रही है, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता बीजेपी से सवाल पूछ रही है लेकिन प्रधानमंत्री के मेनिफेस्टो में मंहगाई कम करने जैसा कुछ भी कहीं नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि इन लोगों का काम है सिर्फ लालू परिवार को टार्गेट करना, ये लोग महंगाई या बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते हैं.