बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'उनको बेटा-बेटी है कि सब पड़ोसिए..?', 'लालू+10' वाले सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी आचार्य का विवादित बयान - Rohini Acharya - ROHINI ACHARYA

SAMRAT CHOUDHARY: सम्राट चौधरी के लालू+10 वाले बयान पर रोहिणी आचार्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वो किसके बेटे हैं? हमको तो पता ही नहीं है कि उनकी माता जी कौन हैं, पिता जी कौन हैं? उनके बेटा-बेटी हैं कि नहीं हैं कि सब पड़ोसिए के हैं? पढ़ें पूरी खबर..

'लालू+10' वाले सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी आचार्य का विवादित बयान, बोलीं- उनके बेटा-बेटी हैं कि सब पड़ोसी..?
'लालू+10' वाले सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी आचार्य का विवादित बयान, बोलीं- उनके बेटा-बेटी हैं कि सब पड़ोसी..?

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 2:14 PM IST

सम्राट चौधरी का बयान

पटना:बिहार की राजनीति में आजकल बाल-बच्चा को लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. पहले सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव पर कटाक्ष किया फिर मंगलवार को सम्राट चौधरी ने सवाल उठा दिए. इस पर सियासत गरमा गई है. लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य से जब सम्राट चौधरी के बयान को लेकर सवाल किया गया तो वे शब्दों की मर्यादा भूल बैठीं और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

सम्राट चौधरी पर भड़कीं रोहिणी: सम्राट चौधरी को लेकर जब रोहिणी आचार्य से सवाल पूछा गया तो वो भड़क उठीं. रोहिणी ने कहा- "सम्राट चौधरी के पास कोई काम नहीं है, वे सिर्फ गाली देने का काम करते है. बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते हैं. उनसे सवाल कीजिए कि पिछले 15 साल में उन्होंने क्या किया?

"वो (सम्राट चौधरी) किसके बेटे हैं? हमको तो पता ही नहीं है कि उनकी माता जी कौन हैं, पिता जी कौन हैं? उनके बेटा बेटी हैं कि नहीं हैं कि सब पड़ोसिए के हैं?"- रोहिणी आचार्य, आरजेडी प्रत्याशी, सारण

'लालटेन का मतलब लालू प्लस 10': दरअसल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि जिस तरह से राजद के लोग लगातार चिराग पासवान को गाली दे रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राजद की विधान पार्षद ने एक सभा में चिराग पासवान की मां को लेकर कई तरह की बातें कही हैं जो कहीं से उचित नहीं है. यह उनके संस्कार है और लोग देख रहे हैं कि किस तरह से दलित के नेताओं को गाली दी जा रही है.

"सार्वजनिक मंच से दलित के नेता को गाली देना कहां तक उचित है. इस पर राजद के लोग कोई जवाब नहीं देते हैं. राष्ट्रीय जनता दल कैसी पार्टी है आप समझ लीजिए लालू प्लस टेन लालटेन होता है और राष्ट्रीय जनता दल सिर्फ और सिर्फ लालू प्लस 10 की पार्टी है."- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

चिराग पासवान पर हमले को लेकर बरसे सम्राट:उन्होंने आगे कहा कि दूसरों की लालू ने कभी परवाह नहीं की है और ना ही करते हैं. सिर्फ कहने के लिए कहते हैं कि गरीबों के लिए काम किया दलितों के लिए काम किया लेकिन इनकी पार्टी के लोग लगातार दलित के नेता के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. मंच से गाली दी जा रही है और राजद के लोग चुप्पी साधे हुए हैं.

ये भी पढ़ें

रोहिणी आचार्य के बिगड़े बोल, रुडी को बताया 'बेवकूफ', विरोध जताते हुए भाजपा ने कहा- 'मानसिक दिवालियापन' का परिचायक - Lok Sabha 2024

बेटी रोहिणी को जिताने के लिए लालू यादव ने सारण में संभाला मोर्चा, खास अंदाज में PM मोदी पर साधा निशाना - lok sabha election 2024

बेटी रोहिणी आचार्य के लिए छपरा में पहली बार प्रचार करने पहुंचे लालू , बोले तेजस्वी- 'आगे भी जारी रहेगा अभियान' - Lalu Yadav Election Campaign

Last Updated : Apr 24, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details