पटना:बिहार की राजनीति में आजकल बाल-बच्चा को लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. पहले सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव पर कटाक्ष किया फिर मंगलवार को सम्राट चौधरी ने सवाल उठा दिए. इस पर सियासत गरमा गई है. लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य से जब सम्राट चौधरी के बयान को लेकर सवाल किया गया तो वे शब्दों की मर्यादा भूल बैठीं और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
सम्राट चौधरी पर भड़कीं रोहिणी: सम्राट चौधरी को लेकर जब रोहिणी आचार्य से सवाल पूछा गया तो वो भड़क उठीं. रोहिणी ने कहा- "सम्राट चौधरी के पास कोई काम नहीं है, वे सिर्फ गाली देने का काम करते है. बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते हैं. उनसे सवाल कीजिए कि पिछले 15 साल में उन्होंने क्या किया?
"वो (सम्राट चौधरी) किसके बेटे हैं? हमको तो पता ही नहीं है कि उनकी माता जी कौन हैं, पिता जी कौन हैं? उनके बेटा बेटी हैं कि नहीं हैं कि सब पड़ोसिए के हैं?"- रोहिणी आचार्य, आरजेडी प्रत्याशी, सारण
'लालटेन का मतलब लालू प्लस 10': दरअसल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि जिस तरह से राजद के लोग लगातार चिराग पासवान को गाली दे रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राजद की विधान पार्षद ने एक सभा में चिराग पासवान की मां को लेकर कई तरह की बातें कही हैं जो कहीं से उचित नहीं है. यह उनके संस्कार है और लोग देख रहे हैं कि किस तरह से दलित के नेताओं को गाली दी जा रही है.
"सार्वजनिक मंच से दलित के नेता को गाली देना कहां तक उचित है. इस पर राजद के लोग कोई जवाब नहीं देते हैं. राष्ट्रीय जनता दल कैसी पार्टी है आप समझ लीजिए लालू प्लस टेन लालटेन होता है और राष्ट्रीय जनता दल सिर्फ और सिर्फ लालू प्लस 10 की पार्टी है."- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार