बाड़मेर. जिले के सरहदी इलाके रोहिड़ी गांव में शिव के निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी द्वारा करवाए जाने वाले "रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल " आयोजन की जिला प्रशासन ने गुरुवार को स्वीकृति निरस्त कर दी थी. इसके बाद से इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ था , लेकिन अब यह साफ हो गया है कि स्थान परिवर्तन कर रोहिड़ी फेस्टिवल शिव मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा. 12 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर शिव मुख्यालय पर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है.
स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के साथ ही उन्होंने एक मंच प्रदान के उद्देश्य से शिव उपखंड मुख्यालय पर 12 जनवरी को "रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल" का आयोजन किया जाएगा. जिसमें थार मरुस्थल के सैकड़ों प्रसिद्ध मांगणियार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर विधायक रविंद्र सिंह भाटी की ओर से शिव में तमाम तरह की तैयारियों को पूरा करवाया जा रहा है. शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के मुताबिक ‘रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल’ अब 12 जनवरी को बाड़मेर के शिव मुख्यालय पर स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.