जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार शाम राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को कारण बताओ नोटिस भेजा था. वहीं, किरोड़ी लाल मीणा ने बयान के जरिये प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा था कि 'मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं. नोटिस प्राप्त होते ही तय समय अवधि में जवाब भेज दूंगा'. आंदोलनकारी नेता के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले मीणा नोटिस का रिएक्शन कैसे देंगे, इसको लेकर जितनी चर्चा आम जन के बीच में है, उतनी ही चर्चा भाजपा के सियासी गलियारों में भी है. वहीं, इस पूरे मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ कहते हैं कि जब परिवार का कोई सदस्य अनुशासन तोड़ता है तो उचित निर्णय लेने पड़ते है. इस मामले को भी हम मिल बैठ कर बातचीत से सुलझा लेंगे.
पार्टी का अंदरूनी मामला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है. इसका मीडिया ट्रायल नहीं कर सकते हैं. पार्टी में एक व्यवस्था है, उचित समय पर नेतृत्व निर्णय करेगा. राठौड़ ने कहा कि कहीं भी संगठन को कुछ लगता है तो पार्टी उचित निर्णय लेती है. आप जानते हैं कि किसी सदस्य को लेकर अगर कोई बात होती है तो, समय-समय पर बताना पड़ता है. एक सवाल के जवाब में राठौड़ ने कहा कि उन्हें प्रदर्शन की जरूरत नहीं है. समर्थक भी ये नहीं चाहेंगे कि किसी भी प्रकार की अनियमितता हो. समर्थक भी कोई अलग ग्रुप तो है नहीं, वे भी पार्टी के लोग हैं. हम सब साथ में बैठते हैं, मिल बैठकर बात करते हैं और उचित निर्णय लेते हैं.
पढ़ें: मंत्री किरोड़ी मीणा पर चला संगठन का डंडा, कारण बताओ नोटिस जारी
आम आदमी पार्टी मार्ग से भटकी: दिल्ली चुनाव को लेकर राठौड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जिस अन्ना हजारे के मार्गदर्शन और विचारों पर चलना चाहिए था, वह उन्होंने नहीं किया. उन्होंने अन्ना हजारे के विचारों पर पानी फेरते हुए भ्रष्टाचार को अपना लिया. स्वच्छ प्रशासन देने का वादा किया था, लेकिन वे अपने वादे से भटक गए. सब भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए, उसके कारण आप के नेताओं को जेल जाना पड़ा. जो लोग कहते थे कि हम एक कमरे में शासन चलाएंगे, उन्होंने शीशमहल बना दिया. उनको समझना चाहिए था कि 'काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती'. जनता सब समझती है. देश और प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया, उन्हें पता है कि स्वच्छ शासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे सकते हैं, इसलिए जनता ने अपार समर्थन दिया.