जयपुर: पिछले कुछ सालों में पूरी दुनिया में ई-स्पोर्ट्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के तहत बिहार में ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान की टीम भी इसमें भाग लेगी. ई-स्पोर्ट्स को लेकर राजस्थान भी गंभीर है. इसे लेकर ई-स्पोर्ट्स नीति बनाई जाएगी. यह कहना है राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन का.
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से ई-स्पोर्ट्स काफ़ी चर्चाओं में है. इसी के तहत बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा नेशनल ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है. देश में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा आयोजित की जा रही है और बिहार की ओर से राजस्थान को भी एक पत्र लिखा गया है ताकि राजस्थान की भी टीम इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले सके. इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में 14 और 15 जून को किया जाएगा. बिहार में इससे पहले वर्ष 2023 में बिहार स्टेट ओपन ई-स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया था. इसके अलावा वर्ष 2024 में बिहार डिविजनल स्तर पर वर्ष 2024 में बिहार इंटर स्कूल एंड इंटर कॉलेज चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा चुका है, जबकि हाल ही में बिहार में स्टेट ओपन ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप भी आयोजित की गई थी.
ये गेम होंगे शामिल : अध्यक्ष नीरज के पवन ने बताया कि ई-स्पोर्ट्स से जुड़े गेम कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर बड़ी डिजिटल स्क्रीन के साथ साथ मोबाइल पर खेले जाते हैं. बिहार में आयोजित हो रही नेशनल ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में पांच खेलों को शामिल किया गया है.
- चेस
- डोटा 2
- स्ट्रीट फाइटर
- फुटबॉल, कंसोल और मोबाइल
- टेनिस क्रेश
- बीजीएमआई.
खिलाडी ढूंढने में जुटी परिषद: नीरज के पवन का कहना है कि फिलहाल राजस्थान में ई-स्पोर्ट्स खेल परिषद् से जुड़ा हुआ नहीं है. ऐसे में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ई-स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखने वाले खिलाड़ियों को ढूंढा जाए ताकि राजस्थान से भी एक टीम इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने बिहार जा सके. अध्यक्ष नीरज के पवन ने यह भी कहा कि खेल परिषद जल्द ही ई-स्पोर्ट्स नीति पर काम करेगा, उन्होंने कहा कि इस खेल में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी खेल परिषद में संपर्क कर सकते हैं.
ई-स्पोर्ट्स ओलंपिक का आयोजन: बताया जा रहा है कि बिहार ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और वर्ष 2025 में ई-स्पोर्ट्स ओलंपिक का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत की टीम हिस्सा लेगी. भारत की टीम इस ओलंपिक में हिस्सा ले सके इसे लेकर ही नेशनल स्तर पर चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, यह ई-स्पोर्ट्स ओलंपिक वर्ष 2025 में सऊदी अरेबिया में आयोजित किया जाएगा.