चित्तौड़गढ़: सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में रेलवे से संबधी विषयों को लेकर उदयपुर कोटा वाया चन्देरिया दोहरीकरण व मेवाड़ से अहमदाबाद- सूरत वंदे भारत ट्रेन चलाने का मुदृा उठाया.
जोशी ने सदन में बताया कि वर्ष 2014 के बाद से केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद रेलवे के क्षेत्र में क्रांति आई है. चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में भी रेलवे में दोहरीकरण, नवीन रेल लाइन, विद्युतीकरण, आमान परिवर्तन के कार्य हुए हैं. चित्तौड़गढ़ एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ साथ पर्यटन में भी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं. यहां पर सीमेन्ट एवं खनिज हब भी है. मालगाड़ियों के साथ-साथ यात्री ट्रेनों का भी भारी दबाव बना रहता हैं. इस कारण से केंद्र सरकार द्वारा चित्तौड़गढ़ से नीमच होते हुए रतलाम तक दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. अजमेर से चित्तौड़गढ़ के लिए भी दोहरीकरण का कार्य स्वीकृत कर लिया गया हैं एवं काम चालू है.
आज लोकसभा में शुन्यकाल के दौरान सभा की कार्यवाही में भाग लेते हुये संसदीय क्षेत्र में रेलवे से संबधी विषयों को लेकर उदयपुर कोटा वाया चन्देरिया दोहरीकरण व मेवाड़ से अहमदाबाद सुरत वन्दे भारत ट्रेन चलाये जाने का विषय सदन में रखा।
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) February 11, 2025
वर्ष 2014 के बाद से केन्द्र में मोदी की सरकार बनने… pic.twitter.com/VFzmMBSZJ0
पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री व रेल मंत्री से मिले सांसद सीपी जोशी, इन विषयों पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि अब उदयपुर से चन्देरिया होते हुए कोटा तक रेलमार्ग का दोहरीकरण होना बाकी है, यदि यह मार्ग भी स्वीकृत हो जाता है तो उस क्षेत्र में विकास के लिए भी नए आयाम खुलेंगे. विभिन्न स्टेशनों पर क्रॉसिंग के लिए यात्री एवं मालगाड़ियों के इंतजार में व्यय होने वाला समय भी बच सकेगा. इसके साथ ही यहां से नई ट्रेनों का संचालन भी आसानी से किया जा सकेगा. सांसद ने कहा कि क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए मेवाड़ से सूरत वाया अहमदाबाद होते हुए वंदे भारत ट्रेन चलाने की आवश्यकता है.