कटिहारःबिहार के कटिहार में लूट की घटना सामने आयी है. हथियारबन्द अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से 1 लाख 68 रुपये लूट लिए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र की है.
कलेक्शन का रुपए लेकर जा रहे थे कर्मीः कुमारीपुर के समीप बेलगाम अपराधियों ने बंधन बैंककर्मी को आर्म्स के बल पर लूट लिए. बताया जाता हैं कि पीड़ित अनूप कुमार ग्रुप कलेक्शन का पैसा वसूल कर अमदाबाद से कटिहार की ओर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से बाइक सवार तीन हथियारबन्द अपराधियों ने पीड़ित को रुकने का इशारा किया रुकते ही रुपयों वाला बैग देने को कहा.
गोली मारने की धमकीः इस दौरान बैंककर्मी ने विरोध भी किया. इस दौरान दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई. अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी तो पीड़ित अनूप ने रुपयों वाला बैग अपराधियों को दे दिया. चलते-चलते अपराधियों ने पीड़ित की बाइक और मोबाइल भी छीन लिए. पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने सामने से आकर वारदात को अंजाम दिया.