सारण: बिहार में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से लोग लगातार सड़क हादसों के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला बिहार के सारण जिले से सामने आया है. जहां हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है.
तेज रफ्तार का कहर जारी:मिली जानकारी के अनुसार, जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक अज्ञात वाहन ने पहले एक ठेले में जोरदार टक्कर मारी. फिर, अनियंत्रित होकर बाइक से जाकर टकराया. हादसा अमनौर थाना क्षेत्र के खोरीपकर गोविंद पेट्रोल पंप के समीप हुआ है.
एसएच-73 पर हुआ हादसा:बताया जा रहा कि पटना-सिवान मुख्य सड़क पर एसएच-73 स्थित खोरीपाकर गोविंद पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन ने गोलगप्पे बेचने वाले ठेला चालक को ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के बाद ठेला एक बाइक से जा टकराई.
अमनौर सीएससी में कराया गया भर्ती:इस हादसे में बाइक चालक मुकेंद्र प्रसाद एवं ठेला चालक सिकंदर राम बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद दोनों को आनन फानन में अमनौर सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की नाजुक स्थित को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने घायल युवक के बयान पर प्राथमिक दर्ज कर अज्ञात वाहन की जांच पड़ताल में जुट गई है.
मौके से फरार हुआ अज्ञात वाहन: वहीं, उपस्थित लोगों द्वारा अज्ञात वाहन को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन अज्ञात वाहन तेज गति से मौके से फरार हो गया. फिलहाल दोनों घायलों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. जबकि दोनों घायलों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. बता दें कि सड़क हादसों के मामले में सिक्किम के बाद बिहार दूसरे नंबर पर है. इसके बावजूद लोगों द्वारा लगातार परिवहन नियम को अनदेखा किया जा रहा है. यहीं वजह है कि मौत की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़े- जमुई में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पटना ले जाने के दौरान मौत