बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बेकाबू बस ने मासूम को रौंदा, आक्रोशितों बस में की तोड़फोड़, ड्राइवर को भी पीटा - Road Accident In Muzaffarpur - ROAD ACCIDENT IN MUZAFFARPUR

Road Accident In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई. हादसा जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां अनियंत्रित बस ने मासूम को रौंद दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस से यात्रियों को उतारकर ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

Road Accident In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित बस ने पांच वर्षीय मासूम को रौंदा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 5:35 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक पांच वर्षीय मासूम को अनियंत्रित बस ने रौंद दिया. घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद बस लेकर भाग रहे चालक को आक्रोशित लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतने में भी आक्रोशित लोगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने बस के अंदर बैठे यात्रियों को नीचे उतार दिया और फिर बस में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बवाल शुरू कर दिया.

आक्रोशितों ने की मुआवजे की मांग: वहीं, इसकी सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित लोग समझने को तैयार नहीं थे. सभी मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद थाने को अतिरिक्त पुलिस बल बुलानी पड़ी. वही, एएसपी नगर भानु प्रताप सिंह भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझाकर शांत कराया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित बस ने पांच वर्षीय मासूम को रौंदा

ईद की खरीदारी करने निकला था परिवार: बताया जा रहा कि मृतक प्रखंड के सोनबरसा का रहने वाला पांच वर्षीय मासूम अबू बकर था. वह अपने परिवार के साथ शहर के मेंहदी हसन चौक पर बाइक पर बैठकर जा रहा था. पूरा परिवार ईद की खरीदारी करने निकला था. इसी दौरान बैरिया की ओर से आ रही सरकारी बस के पिछले चक्के से वह दब गया. इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ड्राइवर की हुई पिटाई: घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस लेकर भागने लगा, लेकिन उसे स्थानीय लोगों ने माई स्थान मंदिर के पास पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से मुक्त कराया उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंची. उससे पूछताछ की जा रही है.

"बस को जब्त कर लिया गया है. चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मृत बच्चे के परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएचसीएच भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है." - ब्रह्मपुरा पुलिस

इसे भी पढ़े- रोहतास में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को अनियंत्रित बस ने मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details