मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक पांच वर्षीय मासूम को अनियंत्रित बस ने रौंद दिया. घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद बस लेकर भाग रहे चालक को आक्रोशित लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतने में भी आक्रोशित लोगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने बस के अंदर बैठे यात्रियों को नीचे उतार दिया और फिर बस में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बवाल शुरू कर दिया.
आक्रोशितों ने की मुआवजे की मांग: वहीं, इसकी सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित लोग समझने को तैयार नहीं थे. सभी मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद थाने को अतिरिक्त पुलिस बल बुलानी पड़ी. वही, एएसपी नगर भानु प्रताप सिंह भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझाकर शांत कराया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
ईद की खरीदारी करने निकला था परिवार: बताया जा रहा कि मृतक प्रखंड के सोनबरसा का रहने वाला पांच वर्षीय मासूम अबू बकर था. वह अपने परिवार के साथ शहर के मेंहदी हसन चौक पर बाइक पर बैठकर जा रहा था. पूरा परिवार ईद की खरीदारी करने निकला था. इसी दौरान बैरिया की ओर से आ रही सरकारी बस के पिछले चक्के से वह दब गया. इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.