छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा-अंबिकापुर हाइवे पर बड़ा हादसा, यात्री बस गड्ढे में गिरी, कई घायल - Road Accident

अंबिकापुर से बिलासपुर जा रही एक यात्री बस कोरबा-अंबिकापुर बॉर्डर के पास हादसे का शिकार हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Passenger bus overturned in Korba
कोरबा में यात्री बस पलटी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 8, 2024, 7:37 PM IST

कोरबा में यात्री बस पलटने से कई यात्री घायल (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरबा : अंबिकापुर से निकलकर कोरबा के रास्ते बिलासपुर जा रही एक यात्री गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई है. इस हादसे के बाद बस सवार करीब 12 से 15 यात्री घायल हो गए हैं. हालांकि हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.

कोरबा अंबिकापुर बॉर्डर के पास बस हादसा : कोरबा अंबिकापुर बॉर्डर के पास मोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत तारा घाटी में यह हादसा हुआ है. यात्री बस को पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दिया, जिससे यात्री बस सड़क से दूर 20 फीट नीचे गड्ढे में चली गई. इतना ही नहीं पीछे से ट्रेलर भी बस के ऊपर ही आकर पलट गया. इस हादसे के बाद बस में सवार करीब 12 से 15 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में भर्ती कराया गया है. हालांकि हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.

"कोरबा-अंबिकापुर बॉर्डर पर तारा घाटी के पास एक बस को ट्रेलर ने पीछे से ठोकर मार दिया. इससे बस 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गई और ट्रेलर भी उसके ऊपर ही पलट गया. खुशकिस्मती से किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है. बस में 12 से 15 यात्री ही थे. सभी को मामूली चोटे आईं हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी में चल रहा है." - नवीन पटेल, प्रभारी, पुलिस चौकी मोरगा

बस में फंसी युवती को किया रेस्क्यू : हादसे की सूचना मिलते ही मोरगा चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. बस में सवार कटघोरा निवासी एक युवती का सर सीट के नीचे फंस गया था. सीट को काटने के लिए मौके पर गैस कटर और उपकरण लाना पड़ा. 3 से 4 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने घायल युवती को सुरक्षित बाहर निकाला है.

''महतारी वंदन योजना की राशि से राखी त्योहार रहेगा शानदार'', छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने सीएम को कहा थैंक्यू - MAHATARI VANDAN YOJNA
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में वार्ड परिसीमन प्रक्रिया को चुनौती, राज्य शासन को नोटिस जारी - Chhattisgarh High Court
निजी स्कूल में तिलक पर तकरार, एबीवीपी का आरोप छोटा बांग्लादेश बनाने की कोशिश - Controversy over Tilak

ABOUT THE AUTHOR

...view details