करनाल: सुबरी गांव करनाल में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक युवक की मौत, जबकि एक के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि सुबरी गांव के पास आवर्धन नहर के पुल का निर्माण कार्य चला हुआ है. पुल बनाने के लिए वहां पर करीब 30 फीट गहरी खाई खोदी हुई है. वहां पीलर लगाने के लिए सरियों का जाल बिछाया हुआ था. बीती रात बाइक पर सवार दो युवक वहां से गुजर रहे थे.
निर्माणाधीन पुल ने गिरी युवकों की बाइक: बताया जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से युवको को आगे कुछ नहीं दिखाई दिया. जिसकी वजह से वो खाई में गिर गए. जिसमें एक युवक सरियों के ऊपर जा गिरा. जिसके चलते उसकी गर्दन और सिर से सरिया आर-पार हो गया. इस हादसे में 21 वर्षीय राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 वर्षीय अभिषेक नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
एक की मौत: स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं. जिसकी शिकायत कई बार विभाग को की जा चुकी है, लेकिन इसके ऊपर किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया, पुल बनाने के लिए यहां पर बहुत ही ज्यादा गहरी खाई बनाई हुई है. रात के समय ये किसी को दिखाई नहीं देती. जिसके चलते हादसे होते हैं. बीती रात भी ऐसे ही हुआ. दोनों युवक बाइक पर जा रहे थे. उनको नहीं पता था कि आगे खाई है. और वो सीधा बाइक समेत खाई में जा गिरे.