हिसार: मंगलवार यानी 21 जनवरी की सुबह हिसार में दो जगह सड़क हादसे हुए. पहले मामले में बस ने इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार को कुचल दिया. जिससे स्कूटी सवार की मौत हो गई. दूसरी घटना हांसी की है जहां बाइक सवारों को कार ने टक्कर मार दी. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सामान्य अस्तपाल में जारी है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.
हिसार में सड़क हादसा: स्थानीय लोगों ने बताया कि बस ने इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार को कुचल दिया. जिससे स्कूटी सवार की मौत हो गई. दूसरी तरफ कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. हांसी शहर में फव्वारा चौक पर अग्रसेन चौक के बीच निजी बस के नीचे आने से इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार सुभाष की मौत हो गई. वो सब्जी मंडी से घर लौट रहा था.