हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में सड़क हादसों में दो की मौत, बस ने स्कूटी सवार को कुचला, कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर - ROAD ACCIDENT IN HISAR

Road Accident In Hisar: हिसार में दो जगह सड़क हादसे हुए. इनमें दो की मौत हो गई, जबकी एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Road Accident In Hisar
Road Accident In Hisar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2025, 10:45 AM IST

हिसार: मंगलवार यानी 21 जनवरी की सुबह हिसार में दो जगह सड़क हादसे हुए. पहले मामले में बस ने इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार को कुचल दिया. जिससे स्कूटी सवार की मौत हो गई. दूसरी घटना हांसी की है जहां बाइक सवारों को कार ने टक्कर मार दी. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सामान्य अस्तपाल में जारी है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.

हिसार में सड़क हादसा: स्थानीय लोगों ने बताया कि बस ने इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार को कुचल दिया. जिससे स्कूटी सवार की मौत हो गई. दूसरी तरफ कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. हांसी शहर में फव्वारा चौक पर अग्रसेन चौक के बीच निजी बस के नीचे आने से इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार सुभाष की मौत हो गई. वो सब्जी मंडी से घर लौट रहा था.

सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल: घर लौटते वक्त निजी बस चालक ने स्कूटी के टक्कर मार दी. बस के नीचे सिर कुचले जाने से स्कूटी सवार की मौत हो गई. शास्त्री नगर निवासी राजेश की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं रामपुर के प्रेम कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका भाई सुरेश व अन्य बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे. रास्ते में कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें सुरेश की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल, राजस्थान के भिवाड़ी के रहने वाले हैं दंपत्ति - ROAD ACCIDENT IN REWARI

ABOUT THE AUTHOR

...view details