नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के गांधीग्राम घासेड़ा गांव में नशे के खिलाफ बीते सोमवार को महापंचायत हुई. महापंचायत में पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो नशा तस्कर घर बैठ जाए या फिर वो नूंह छोड़ दें. क्योंकि पुलिस उन्हें अब बख्शने वाली नहीं है. ना केवल पुलिस बल्कि अब ग्रामीणों ने भी नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है.
नूंह में महापंचायत: गांधीग्राम घासेड़ा गांव आबादी के एतबार से जिले का बड़ा गांव है. इसलिए जिला व प्रदेश में एक अच्छा मैसेज देने के लिए पुलिस विभाग व ग्रामीणों ने घासेड़ा गांव से इसकी शुरुआत की. पुलिस विभाग ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि नशा तस्करों से निपटने के लिए पुलिस हर संभव मदद करेगी. इसके लिए 21 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है, जो नशा तस्करों पर पूरी तरह से नजर रखेगी और समय - समय पर पुलिस की मदद लेगी.
नशे के खिलाफ अभियान: इस महापंचायत में घासेड़ा गांव के अलावा आसपास के ही मतलब रिठौड़ा, फिरोजपुर नमक, हिरमथला, सलम्बा इत्यादि गांवों के लोगों ने भी भाग लिया. इस दौरान नशा तस्करी के खिलाफ नजम गाने वाली लड़कियों को ना केवल लोगों ने नकद पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की बल्कि पुलिस अधीक्षक नूंह विजय प्रताप सिंह ने कहा कि इनको अपने कार्यालय बुलाकर पुलिस विभाग की तरफ से प्रशंसा पत्र दिया जाएगा और ऐसी बेटियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा, ताकि नशे के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सके.
एसपी की नशा तस्करों की चेतावनी: पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि नशे का नाश करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. नूंह पुलिस ने जिले के करीब 25 गांव चिन्हित किए हैं, जहां पर जल्दी ही खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी, ताकि बच्चों को नशे से दूर रखा जा सके. इसके अलावा धीरे-धीरे इस मुहिम को नूंह जिले के सभी 439 गांव तक ले जाने का पुलिस विभाग व जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा, ताकि इस जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके. गांधीग्राम घासेड़ा गांव के होली चौक पर सोमवार को हुई महापंचायत में कड़े व बड़े फैसले लिए गए.