ETV Bharat / state

हरियाणा में उधार वापस मांगने पर मिली मौत, दिल्ली के शख्स की यूपी के बदमाशों ने की हत्या - GURUGRAM MURDER FOR LOAN DEMAND

हरियाणा के गुरुग्राम में उधार वापस मांगना एक शख्स को भारी पड़ गया. उत्तरप्रदेश के रहने वाले दो लोगों ने उसका मर्डर कर दिया.

Murder of Delhi Resident in Gurugram for demanding loan back two people from Uttar Pradesh arrested
गुरुग्राम में उधार मांगने पर मर्डर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2025, 10:54 PM IST

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में उधार वापस मांगने पर एक शख्स का मर्डर कर दिया गया. पुलिस ने इस मर्डर केस को सुलझाते हुए उत्तरप्रदेश(UP) के रहने वाले दो शख्स को अरेस्ट किया है.

गुरुग्राम में मिली लाश : दरअसल बीती 23 तारीख को थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में गांव बिनोला, गुरुग्राम के एक प्लॉट में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने के संबंध में जानकारी पुलिस को मिली थी. सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. पुलिस टीम ने FSL, सीन-ऑफ-क्राइम और फिंगरप्रिंट टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया. गांव बिनोला, गुरुग्राम के सरपंच ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि सुबह वे घूमने निकले थे तो गांव बिनौला में खाली प्लॉट में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसके गले पर निशान थे. किसी अज्ञात शख्स ने उसकी हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान राकेश निवासी महावीर एनक्लेव पालम, दिल्ली के रूप में हुई है.

पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा : गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में 2 आरोपियों को गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान अवनीश कुमार निवासी संदूपुर जिला कानपुर देहात (उत्तर-प्रदेश) और बॉबी कुमार निवासी नंगला बिहारा जिला कासगंज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है.

उधार वापस मांगने पर किया था मर्डर : पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अवनीश गुड फूड स्टोर कंपनी सेक्टर-53, गुरुग्राम में राईडर की नौकरी करता है और राकेश (मृतक) उस कंपनी में कैशियर की नौकरी करता था. आरोपी अवनीश ने वर्ष-2024 में दिवाली पर मृतक राकेश से 30 हजार रुपए उधार लिए थे जो उसको एक महीने में लौटाने थे, परन्तु अवनीश ने रुपए नही लौटाए. आरोपी अवनीश ने आरोपी बॉबी कुमार (टैक्सी चलाने का काम करता है) के साथ मिलकर राकेश की हत्या करने की योजना बनाई और योजनानुसार 22 जनवरी की रात को इन्होंने राकेश को फोन करके शंकर चौक के पास बुलाया और पैसे देने के बहाने बॉबी की कार में बैठाकर उसको ले गए और पंचगांव चौक के पास जाकर कपड़े से गला दबाकर राकेश की हत्या कर दी और राकेश के शव को गांव बिनौला में एक खाली प्लॉट में फेंक कर चले गए. पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के फतेहाबाद में धुंध के चलते नहर में गिरी क्रूजर, 9 लोगों की मौत, 3 की तलाश जारी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में क्लब पर पुलिस की रेड, अवैध रूप से पिलाया जा रहा था फ्लेवर हुक्का, मैनेजर समेत दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : बसंत पंचमी कब है, नोट करें सही तारीख और पूरी पूजन विधि - BASANT PANCHAMI 2025

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में उधार वापस मांगने पर एक शख्स का मर्डर कर दिया गया. पुलिस ने इस मर्डर केस को सुलझाते हुए उत्तरप्रदेश(UP) के रहने वाले दो शख्स को अरेस्ट किया है.

गुरुग्राम में मिली लाश : दरअसल बीती 23 तारीख को थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में गांव बिनोला, गुरुग्राम के एक प्लॉट में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने के संबंध में जानकारी पुलिस को मिली थी. सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. पुलिस टीम ने FSL, सीन-ऑफ-क्राइम और फिंगरप्रिंट टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया. गांव बिनोला, गुरुग्राम के सरपंच ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि सुबह वे घूमने निकले थे तो गांव बिनौला में खाली प्लॉट में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसके गले पर निशान थे. किसी अज्ञात शख्स ने उसकी हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान राकेश निवासी महावीर एनक्लेव पालम, दिल्ली के रूप में हुई है.

पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा : गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में 2 आरोपियों को गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान अवनीश कुमार निवासी संदूपुर जिला कानपुर देहात (उत्तर-प्रदेश) और बॉबी कुमार निवासी नंगला बिहारा जिला कासगंज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है.

उधार वापस मांगने पर किया था मर्डर : पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अवनीश गुड फूड स्टोर कंपनी सेक्टर-53, गुरुग्राम में राईडर की नौकरी करता है और राकेश (मृतक) उस कंपनी में कैशियर की नौकरी करता था. आरोपी अवनीश ने वर्ष-2024 में दिवाली पर मृतक राकेश से 30 हजार रुपए उधार लिए थे जो उसको एक महीने में लौटाने थे, परन्तु अवनीश ने रुपए नही लौटाए. आरोपी अवनीश ने आरोपी बॉबी कुमार (टैक्सी चलाने का काम करता है) के साथ मिलकर राकेश की हत्या करने की योजना बनाई और योजनानुसार 22 जनवरी की रात को इन्होंने राकेश को फोन करके शंकर चौक के पास बुलाया और पैसे देने के बहाने बॉबी की कार में बैठाकर उसको ले गए और पंचगांव चौक के पास जाकर कपड़े से गला दबाकर राकेश की हत्या कर दी और राकेश के शव को गांव बिनौला में एक खाली प्लॉट में फेंक कर चले गए. पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के फतेहाबाद में धुंध के चलते नहर में गिरी क्रूजर, 9 लोगों की मौत, 3 की तलाश जारी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में क्लब पर पुलिस की रेड, अवैध रूप से पिलाया जा रहा था फ्लेवर हुक्का, मैनेजर समेत दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : बसंत पंचमी कब है, नोट करें सही तारीख और पूरी पूजन विधि - BASANT PANCHAMI 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.