नूंहः केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट प्रस्तुत किया. बजट में दिल्ली और बिहार के चुनाव का असर भी देखने को मिला है. बजट में हुई घोषणाओं को लेकर सभी जगहों से लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के नूंह जिले के लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दवाइयों की कीमत कम होने से होगा फायदाः बड़े गांव साकरस के सरपंच फजरूद्दीन बेसर ने कहा कि "केंद्र सरकार ने कैंसर की बढ़ती बीमारी को देखते हुए हर जिले में कैंसर केंद्र खोलने की पहल की है. यह स्वागत योग्य कदम है. इसके अलावा घातक बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां पर भी राहत देने का काम किया है. लिहाजा अब आमजन को घातक बीमारियों का इलाज करने में कुछ हद तक राहत मिलेगी. यह स्वागत योग्य कदम है.
किसानों के लिए राहत देने वाला है बजटः किसान अब्दुल रहमान ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख तक बढ़ा दी है. यह स्वागत योग्य कदम है. इसके अलावा यूरिया की कमी को देखते हुए सरकार ने नए केंद्र खोलने की बात कही है. उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है. किसानों के लिए कई राहत देने वाली घोषणाएं हैं.
युवाओं के लिए लाभकारी है बजटः युवा राजुद्दीन जंग ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में शिक्षा के नए संस्थान खोलने की बात कही है. एमबीबीएस, आईआईटी में सीट बढ़ाने की बात कही है. इससे युवाओं को लाभ होगा. इसके अलावा युवाओं को पढ़ाई के लिए सस्ते लोन का भी भरोसा बजट में दिलाया गया है. युवा बिलाल अहमद का कहना है कि सरकार ने जो इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ता किया है, वह भी एक स्वागत योग्य कदम है.