ETV Bharat / state

इंटरनेशनल स्तर पर टूर्नामेंट के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - FRAUD IN NAME OF SENDING ABROAD

इंटरनेशनल स्तर के टूर्नामेंट के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

Fraud accused arrested in Kurukshetra
Fraud accused arrested in Kurukshetra (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2025, 4:11 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इंटरनेशनल स्तर के टूर्नामेंट के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इंटरनेशनल स्तर के टूर्नामेंट के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सुरेश कुमार को अरेस्ट किया है. आरोपी सुरेश को रॉयल रिसोर्ट पीपली रोड कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी ने खुद को बताया कोच: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 जनवरी 2025 को विवेकानंद कॉलोनी ढांड रोड कुरुक्षेत्र वासी लाभ सिंह ने थाना शहर थानेसर पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत में बताया कि 2023 में वह सुरेश कुमार से क्रीडा भारती की बैठक के दौरान मिला था. सुरेश कुमार ने खुद को तीरंदाजी का कोच बताया था और कहा कि वह मिशन ओलंपिक के नाम से एक संस्था चलाता है. उनकी संस्था देश और विदेशी में इंटरनेशनल स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन करते रहते हैं.

आरोपी ने ठगे लाखों: आरोपी ने पीड़ित को कहा कि उसके बेटे को स्पोर्ट्स के माध्यम से विदेश में सेट करवा देगा. जहां पर वह लाखों रुपये कमा सकता है. इसके लिए उसको 25 लाख रुपये देने होंगे. जिसमें से कि 25 फीसदी पहले और बाकी के पैसे बाद में देने होंगे. इसके बाद उसने आरोपी द्वारा दिए गए खातों में अलग-अलग किस्तों में कुल 6 लाख 20 हजार रुपये जमा करवा दिए. आरोपी ने कहा कि अप्रैल में एक टूर्नामेंट है. जिसमें उसके लड़के को भेज देगा.

आरोपी गिरफ्तार: उसके बाद आरोपी ने जून में पक्का विदेश भेजने की बात कही थी. जून के बाद भी न तो उसके लड़के को विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस कर रहा है. जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर जांच की गई. आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार की टीम ने इंटरनेशनल स्तर के टूर्नामेंट के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सुरेश कुमार वासी मिर्जापुर जिला कुरुक्षेत्र हाल ही में रॉयल रिसोर्ट पीपली रोड से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी पर पहले भी एक मामला दर्ज: पुलिस अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना शहर थानेसर में धोखाधड़ी का एक अन्य केस भी दर्ज है. आरोपी से 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश कर कोर्ट के आदेश से कारागार भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है.

ये भी पढ़ें: नूंह में अवैध रह रहे बांग्लादेशी परिवार के 5 सदस्य गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में सभी लोग

ये भी पढ़ें: हरियाणा में पशु चोर गिरोह और पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से हुए 16 राउंड फायर, 5 गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इंटरनेशनल स्तर के टूर्नामेंट के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इंटरनेशनल स्तर के टूर्नामेंट के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सुरेश कुमार को अरेस्ट किया है. आरोपी सुरेश को रॉयल रिसोर्ट पीपली रोड कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी ने खुद को बताया कोच: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 जनवरी 2025 को विवेकानंद कॉलोनी ढांड रोड कुरुक्षेत्र वासी लाभ सिंह ने थाना शहर थानेसर पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत में बताया कि 2023 में वह सुरेश कुमार से क्रीडा भारती की बैठक के दौरान मिला था. सुरेश कुमार ने खुद को तीरंदाजी का कोच बताया था और कहा कि वह मिशन ओलंपिक के नाम से एक संस्था चलाता है. उनकी संस्था देश और विदेशी में इंटरनेशनल स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन करते रहते हैं.

आरोपी ने ठगे लाखों: आरोपी ने पीड़ित को कहा कि उसके बेटे को स्पोर्ट्स के माध्यम से विदेश में सेट करवा देगा. जहां पर वह लाखों रुपये कमा सकता है. इसके लिए उसको 25 लाख रुपये देने होंगे. जिसमें से कि 25 फीसदी पहले और बाकी के पैसे बाद में देने होंगे. इसके बाद उसने आरोपी द्वारा दिए गए खातों में अलग-अलग किस्तों में कुल 6 लाख 20 हजार रुपये जमा करवा दिए. आरोपी ने कहा कि अप्रैल में एक टूर्नामेंट है. जिसमें उसके लड़के को भेज देगा.

आरोपी गिरफ्तार: उसके बाद आरोपी ने जून में पक्का विदेश भेजने की बात कही थी. जून के बाद भी न तो उसके लड़के को विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस कर रहा है. जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर जांच की गई. आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार की टीम ने इंटरनेशनल स्तर के टूर्नामेंट के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सुरेश कुमार वासी मिर्जापुर जिला कुरुक्षेत्र हाल ही में रॉयल रिसोर्ट पीपली रोड से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी पर पहले भी एक मामला दर्ज: पुलिस अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना शहर थानेसर में धोखाधड़ी का एक अन्य केस भी दर्ज है. आरोपी से 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश कर कोर्ट के आदेश से कारागार भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है.

ये भी पढ़ें: नूंह में अवैध रह रहे बांग्लादेशी परिवार के 5 सदस्य गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में सभी लोग

ये भी पढ़ें: हरियाणा में पशु चोर गिरोह और पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से हुए 16 राउंड फायर, 5 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.