फरीदाबादः बल्लभगढ़ आदर्श नगर थाना क्षेत्र में 19 जनवरी 2025 को चेतन नामक युवक की 3 युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड को लेकर चेतन के पिता दिनेश की ओर से बल्लभगढ़ आदर्श नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. पिता ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि अनिकेत, शिवम और सागर ने पुरानी रंजिश (झगड़े) में चाकू मारकर बेटे की हत्या कर दी है.
अपराध शाखा की टीम ने किया गिरफ्तारः पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि अब पुलिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बल्लभगढ़ आदर्श नगर थाना की पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा को भी अलर्ट किया गया था. इसी बीच अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने तीनों आरोपी अनिकेत, शिवम और सागर को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड की मांगी जाएगी और आरोपियों से पूछताछ किया जाएगा.
शराब और हुक्का के दौरान मारी चाकूः पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अनिकेत, शिवम और सागर ऊंचा गांव में चेतन (मृतक) के साथ शराब और हुक्का पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. तभी आरोपी अनिकेत ने चाकू निकाल लिया और चेतन के पेट में वार कर दिया. इसके बाद चेतन अचेत होकर नीचे गिर गया. मौके से सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व में हुए झगड़ा को लेकर रंजिश था, जिसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.