कुरुक्षेत्रः रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला कुरुक्षेत्र से सामने आया है जहां पर एंटी करप्शन ब्यूरो कुरुक्षेत्र की टीम के द्वारा रिश्वत लेने के मामले में एक एसडीओ और एक अन्य व्यक्ति को 64000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
क्या बोले अधिकारीः एंटी करप्शन ब्यूरो कुरुक्षेत्र इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि उनके पास एक पीड़ित के द्वारा शिकायत दी गई थी कि वह ठेकेदारी का काम करता है. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की निर्माण शाखा का एक एसडीओ बिल पास करने की एवज में मोटी रकम रिश्वत के तौर पर मांग रहा है. शिकायत पर एक टीम गठित की गई और पीड़ित से पैसे लेते हुए मौके पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा एसडीओ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पैसे लेने का काम करता था. दोनों को मौके पर 64000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.
रिमांड पर लिए जाएंगे गिरफ्तार एसडीओः इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. पूछताछ के दौरान जो भी जानकारी मिलेगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. रिश्वत कहां-कहां से ली जाती है और उनके साथ कौन-कौन लोग शामिल है. इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सिरसा में भ्रष्टाचार के आरोप में JE गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई - JE ARRESTED BY ACB |