कैथल: पत्नी के शराब पीने और बच्चों के साथ गलत व्यवहार से तंग आकर एक पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली. इसके लिए आरोपी ने बड़े ही चालाकी से हत्या को दुर्घटना में तब्दिल करने का प्लान बनाया था. इस कांड में उसके दो साथियों ने भी साथ दिया. पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी समेत उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया. कैथल एसपी राजेश कालिया के अनुसार 17 जनवरी को कलायत में मटोर रोड पर एक महिला का शव मिला था. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
शराब पिलाकर चढ़ाया ट्रक : कैथल एसपी राजेश कालिया ने बताया कि आरोपी राजेश अपनी दूसरी पत्नी बनीता को 8-9 साल पहले असम से लेकर आया था. बनीता राजेश की पहली पत्नी के बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार करती थी और शराब पीती थी. इससे आरोपी तंग आ गया था. ऐसे में उसने बनीता की हत्या की योजना बनाई, जिसके लिए उसने समैण निवासी संदीप और अलीपुरा वासी दलबीर आदि की मदद ली. आरोपियों ने पहले तो महिला को जमकर शराब पिलाई और फिर ब्रेजा गाड़ी से कहीं दूर ले जाकर उसे सड़क पर लेटा दिया. इसके बाद आरोपियों ने महिला के शरीर पर ट्रक चढ़ा दिया, ताकी वो पूरी तरह कुचली जा सके और उसकी पहचान न हो पाए.
कांड में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार : एसपी राजेश कालिया के अनुसार मृतका की उम्र करीब 40 वर्ष थी. टीम द्वारा इस मामले में अभी तक मृतका के पति राजेश, संदीप और ट्रक चालक कर्मबीर को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : किराने की दुकान पर बैठा था युवक, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, सीने में गोली लगने से मौत