बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में दो बाइक की टक्कर में 3 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल - road accident in Chapra - ROAD ACCIDENT IN CHAPRA

Road Accident In Chapra: छपरा में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया.

छपरा में दो बाइक की टक्कर
छपरा में दो बाइक की टक्कर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 6:49 AM IST

छपरा:बिहार के छपरा में तेज रफ्तार के कहर ने तीन युवकों की जान ले ली. वहीं तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हैं, जिनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. यह दर्दनाक हादसा छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के राजा चौक के समीप देर रात हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

दो बाइक की भीषण टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार की वजह से दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोगों का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है. मृतकों में एक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी प्रमोद राय के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है. वहीं खबर लिखे जाने तक दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.

घायलों का चल रहा इलाज: वहीं घायलों में रज्जूपुर निवासी रोशन कुमार, साहब कुमार और बाबू साहेब कुमार शामिल हैं. सभी का गड़खा सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: इधर घटना से गुस्साए स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए और एनएच 722 को जाम कर दिया. मामलू की सूचना पर गड़खा, भेलडी और अन्य थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, जिसके बाद मामला शांत हो सका.

ये भी पढ़ें:शेखपुरा में दर्दनाक हादसा, बाइक पेड़ से टकराई, पिता और मासूम बच्चे की मौत, पत्नी व बेटी घायल - Road Accident In Sheikhpura

ABOUT THE AUTHOR

...view details